Tirandaj.com. आजकल जगह-जगह एस्केलेटर की व्यवस्था है। मॉल से लेकर रेलवे स्टेशन तक कई जगहों पर लोगों की सुविधा के लिए इन्हें लगाया गया है। मकसद है कि सामान के साथ सीढ़ियां चढ़ने और उतरने में लोगों को कोई परेशानी नहीं हो। मगर, क्या हो कि इसकी सीढ़ियां धोखा दे दें। दरअसल, एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे कमजोर दिल वाले लोग न देखें। चौंका देने वाले इस वीडियो में एक शख्स एस्केलेटर पर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है। मगर, इस बीच वो जैसे ही सीढ़ी पर खड़ा होता है, वह अंदर घुसता चला जाता है और फिर वह मशीन के अंदर बुरी तरह फंसते हुए देखा जा सकता है। घटना के दौरा वहां मौजूद लोग जिस तरह से डर गए थे, उससे ज्यादा लोग इस वीडियो को देखकर डर गए।
बीबीसी के अनुसार, यह घटना फरवरी 2018 में तुर्की के इस्तांबुल में अयाजगा मेट्रो स्टेशन पर हुई थी। मगर, इसका वीडियो एक बार फिर अब वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि यात्री एस्केलेटर से नीचे उतर रहे हैं। इस दौरान जब सभी यात्री नीचे की ओर उतर रहे होते हैं, उसी दौरान अचानक से एस्केलेटर चल पड़ता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, किसी टेक्निकल इश्यू की वजह से एस्केलेटर के सीढ़ियों में गैप बन जाता है। इसके बाद एक शख्स उसी के अंदर फंस जाता है। वहां मौजूद लोगों में चीख पुकार मच जाती है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोगों की सांसें अटक रही हैं।
Escalator failure in Turkey pic.twitter.com/KY2fHVGLsB
— Oddly Terrifying Things (@0ddIyterrifying) January 8, 2023
मेहमत अली एरिक के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति के बारे में बताया गया कि वह एस्केलेटर के अंदर एक घंटे तक फंसा रहा। उसकी मदद के लिए कई यात्री सामने आए, लेकिन उसे बाहर निकालने में असफल रहे। सूचना मिलते ही तत्काल फायर फाइटर्स मौके पर पहुंचे और आखिरकार उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद शख्स को बचा लिया. इसके बाद उसे तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचा दिया गया। वहीं, इस्तांबुल मेट्रोपॉलिटन नगर पालिका (आईबीबी) के अनुसार, टूटे एस्केलेटर को कथित तौर पर चेतावनी नोटिस के साथ चिह्नित किया गया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @0ddIyterrifying नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।
वीडियो को अब तक 68.9K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘मेरे पास एस्केलेटर से डरने का कोई कारण नहीं था, लेकिन अब मैं डरता हूं।’ वहीं, एक यूजर ने लिखा, ‘अब से मैं सीढ़ियों का यूज करूंगा।’