TIRANDAJ.COM एक डायलॉग बीच में काफी चला था… दूध मांगोगे, तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे। विज्ञापन कंपनियों ने इसे नया ट्विस्ट दे दिया है और अब ये नया ऐड बवाल मचा रहा है। दरअसल, हाल ही में ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप ब्लिंकइट और ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप Zomato ने अपने विज्ञापनों से लोगों का ध्यान खींचा है।
इसकी तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि, कंपनियों के लिए अपने विज्ञापन में कुछ असामान्य करना कोई नई बात नहीं है। खासकर स्टार्टअप्स हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं। इसी कड़ी में ब्लिंकिट और जोमैटो के नए बिलबोर्ड विज्ञापनों ने इन दिनों धूम मचा रखी है।
Zomato ने पोस्ट किया है विज्ञापन
यह विज्ञापन Zomato के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ही पोस्ट किया गया था। तस्वीर को पब्लिश करते हुए कैप्शन में लिखा है, यह इंस्टा कोलैबोरेशन है। इसमें ब्लिंकिट वाला बोर्ड में लिखा है- दूध मांगेंगे, तो दूध देंगे। जबकि कुछ दूरी पर लगे जोमैटो वाले बोर्ड में लिखा है- खीर मांगेंगे, तो खीर देंगे।
यूजर्स बोले- स्विगी को कैसे भूल गए
इस पोस्ट को अब तक 68 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। पोस्ट की खूब तारीफ करने वाले यूजर्स फनी रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘स्विगी को कैसे भूल गए?’
बताते चलें कि सभी कंपनियां विज्ञापन के जरिए लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। इसके लिए कंपनियां कभी हैरतअंगेज, तो कभी अजीबोगरीब और अजीबोगरीब विज्ञापनों के जरिए सुर्खियां बटोरती हैं। यही कारण है कि आजकल आश्चर्यजनक और मजेदार विज्ञापन बनाए जाते हैं, जो जनता को आकर्षित करते हैं। इनकी टैग लाइन ऐसी बनाई जाती है कि वह लोगों की जुबान पर चढ़ जाए। हाल ही में ऐसी ही दो डिलीवरी कंपनियों ने अपने कमाल के विज्ञापनों से इंटरनेट पर धूम मचा दी है।
Blinkit funny advertisement, Doodh and kheer Advertisement On Billboard, Doodh Mangoge Doodh Denge, funny advertisements, Kheer Mangoge Kheer Denge, tirandaj news, viral post, Zomato viral advertisement, जौमैटो का विज्ञापन, तीरंदाज न्यूज, तो दूध देंगे, दूध मांगोगे, ब्लिंकिट ऐप का विज्ञापन, वायरल ऐड ने मचा दिया बवाल, वायरल पोस्ट