PENDRA. पेंड्रा में मामूली विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी पर चूल्हे में खौल रहे पानी को पत्नी के ऊपर उड़ेल दिया। जिसमें पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई है। पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के नवापारा बचरवार इलाके का है।

यहां पर रहने वाली कुसुम चैधरी अपने पति शंकर चैधरी और बच्चों के साथ रहती थी पर शंकर चैधरी हमेशा पत्नी से विवाद करता और उसे प्रताड़ित करता रहता था। कल जब कुसुम घर में खाना पका रही थी और चूल्हे में गर्म पानी को खौला रही थी उसी समय उसका पति शंकर भी वहां पहुंच गया और काफी समय तक वहीं पत्नी के साथ बैठा हुआ था। उसी दौरान दोनों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया और विवाद के बाद शंकर पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए आवेश में आकर चूल्हे में खौल रहे गर्म पानी का बर्तन उठाकर पत्नी कुसुम के ऊपर उड़ेल दिया।

गर्म खौलता हुआ पानी कुसुम के ऊपर पड़ते वह दर्द से चीखने चिल्लाने लगी कुसुम के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजनों के साथ आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और कुसुम को बदहवास देखकर तत्काल 112 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर महिला की हालत देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल महिला का उपचार शुरू कर दिया है महिला को पीठ और सीना झुलस गया है।



































