RAIPUR. राजधानी रायपुर के जयस्तंभ चौक पर देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए। एक तेज रफ्तार बस ने एक ऑटो को टक्कर मारने के बाद चौक पर लगी हाईमास्क लाइट का खंबा तोड़ते हुए डिवायडर से टकराकर रुक गई।
बताया जा रहा है कि यह बस खरोरा से बारात लेकर ईदगाहभाठा वापस लौट रही थी कि जयस्तंभ चौक पर मौदहापारा तरफ से आ रहे एक ऑटो को टक्कर मारते हुए बीच सड़क पर लगे हाईमास्क लाइट के खंबे और आईटीएमएस कैमरे के खंबे को तोड़ती हुई डिवायडर से टकराकर रुक गई।
देर रात हुए इस भीषण सड़क हादसे में ऑटो में बैठे 5 सवारियों समेत बस में सवार करीब 15 लोगों को चोटे आई हैं….भिडंत इतनी भीषण थी कि हादसे में बस ड्रायवर सीट और स्टेरिंग के बीच में फंस गया जिसे स्थानीय लोगों ने कडी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि नए साल के पहले दिन एक जनवरी को भी राजधानी में हुए भीषण सड़क हादसे में एक कांस्टेबल सहित दो युवक की मौत हो गई थी,दुर्घटना में कांस्टेबल बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसे अस्पताल लाया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना रायपुर के निमोरा में हुई थी। जानकारी के मुताबिक दो बाइक की हुई टक्कर के बाद कांस्टेबल की बाइक में भीषण आग लग गयी। आग लगने से कांस्टेबल बुरी तरह से झुलस गया। वहीं पूरी बाइक धू-धूकर जल उठी। कांस्टेबल का नाम कुलदीप बताया गया था।
जानकारी के मुताबिक नया रायपुर के निमोरा में राजधानी ढाबा के पास हादसा हुआ। अभनपुर थाने में पदस्थ आरक्षक कुलदीप तिर्की ड्यूटी जा रहे थे, इसी दौरान पहले बाइक ट्रक से टकरायी और फिर पीछे से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गया। इस घटना में पीछे से आ रहे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गये। वहीं आरक्षक कुलदीप गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक कुलदीप अम्लीडीह स्थित सरकारी क्वार्टर से ड्यूटी पर जा रहा था। घटना की सूचना पर तुरंत राखी थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी, इलाज के दौरान घायल आरक्षक की इलाज की मौत हो गयी। वहीं निमोरा में हुए सड़क हादसे में मृत दूसरे युवक की पहचान दिनेश रक्सेल मौदहापारा निवासी के रूप में हुई थी।