BAIKUNTHPUR. बीजेपी सरकार में मंत्री रहे भैयालाल राजवाड़े द्वारा बैकुंठपुर की महिला विधायक अंबिका सिंहदेव को गाली देने का मामला सामने आया है। राजवाड़े कहते सुने गए हैं कि #$@&, सिर्फ चेहरा दिखाने के लिए विधायक बनी हैं। वहीं इस बयान के बाद कांग्रेसी उग्र हो गए हैं। उन्होंने राजवाड़े के खिलाफ बैकुंठपुर कोतवाली थाने में शिकायत की है और बतौर सबूत वीडियो क्लिप भी सौंपा है। आपको बता दें कि #$@& की जगह पर गाली का इस्तेमाल पूर्व मंत्री ने किया है, लेकिन पत्रकारीय गरिमा का ध्यान रखते हुए हम उसे यहां प्रदर्शित नहीं कर रहे हैं।
दरअसल, बीते दिनों BJP के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े अपने समर्थकों व अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं को लेकर कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे। उनका आरोप था कि जनपद CEO काम के प्रति लापरवाह हैं और फाइलें लटकाकर कामों को बेवजह विलंब करते हैं। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अंबिका सिंहदेव पर भी उन्होंने आरोप लगाया और कहा कि आम जनता इस तरह अफसरशाही से परेशान हैं। लेकिन, उन्हें इन सबसे कोई वास्ता ही नहीं है।
यही बात उन्होंने मीडिया के सामने भी दोहराई। लेकिन, तभी उनके मुंह से महिला विधायक के लिए अपशब्द निकल गए और आगे उन्होंने कहा कि वे सिर्फ चेहरा दिखाने के लिए विधायक बनी हैं। मामले ने तब तूल पकड़ा जब इसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में सामने आया। कांग्रेसी इससे आगबबूला हो गए और सीधे कोतवाली थाने पहुंच गए।
– वीडियो क्लिप वाला सौंपा पैन ड्राइव
थाने पहुंचे कांग्रेसियों में राजवाड़े के खिलाफ नाराजगी साफ झलक रही थी। उन्होंने पुलिस से उनके खिलाफ तत्काल अपराध दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की। आपको बता दें कि कांग्रेसियों ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपते हुए राजवाड़े के विवादित बोल वाले वीडियो क्लिप को भी पैन ड्राइव के माध्यम से सौंपा है।
पूर्व मंत्री रजवाड़े के खिलाफ पुलिस को दिया गया शिकायती पत्र।