RAIPUR. छत्तीसगढ़ में आज मौसम ने करवट ले ली। सुबह से ही कई जगह हल्की बारिश हो रही है। कोहरे के कारण फ्लाइट्स टेकऑफ नहीं कर सकी। दर्जन भर से अधिक ट्रेनें लेट चल रही है। कोहरे के कारण प्रदेश के हाई-वे में भी गाड़ियों की रफ्तार कम हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ में आज अचानक मौसम का रुख बदल गया। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई शहरों बादल छाए रहने के साथ ही कोहरे का आलम है। वहीं अधिकांश जगहों पर रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसका असर यात्राओं पर भी पड़ रहा है। मौसम बिगड़ने के चलते एयर इंडिया की फ्लाइट को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। असल में एयर इंडिया की फ्लाइट ने सुबह 09.50 बजे मुंबई से उड़ान भरी थी। करीब साढे ग्यारह बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर लैंड करना था। यहां मौसम खराब होने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल गई। इस वजह से फ्लाइट को नागपुर ले जाया गया। वहीं अहमदाबाद से उड़ान भरी इंडिगो की फ्लाइट को भी भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया। जबकि कोहरा और मरम्मत कार्य के चलते आज बिलासपुर आने वाली कई ट्रेनें छह से सात घंटे तक लेट से पहुंच रही है। इसके साथ ही कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है।
गौरतलब है कि ट्रेनों की लेटलतीफी बिलासपुर रेलवे स्टेशन में करीब चार माह से जारी है। लेकिन अब मरम्मत कार्य और कोहरे के चलते ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है। आज हावड़ा से चलकर पुणे जाने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस चार घंटे, योग नगरी ऋषिकेश से पुरी जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस करीब चार घंटे, इतवारी से बिलासपुर आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस दो घंटे और इतवारी से बिलासपुर आने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस छह घंटे लेट से बिलासपुर पहुंची।
जबकि निजामुद्दीन जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस रायपुर से छह घंटे लेट से रवाना हुई। इस ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया। इसी तरह मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस दो घंटे और छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस साढे तीन घंटे देर से बिलासपुर पहुंची। भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस और पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस करीब चार घंटे पहुंचने की उम्मीद है। लेट से पहुंचने के कारण ट्रेनें वापसी में भी देर से रवाना होगी। क्योंकि लेट से पहुंचने वाली ट्रेनों के मरम्मत और रैक की सफाई के लिए समय के कारण ट्रेनें विलंब से चलेगी।