RAIPUR/BHILAI. छत्तीसगढ़ में कोल परिवहन केस में एक बार प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, कल आईएएस, कारोबारियों समेत कई लोगों के यहां ईडी ने दबिश दी। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, महासमुंद व बिलासपुर में कार्रवाई की जा रही है। इस बीच, जानकारी मिली है कि भिलाई में आईएएस अन्बलगन पी और उनकी पत्नी आईएसस अलरमेल मंगईडीह के बंगले मे देर रात तक ईडी दस्तावेजों की जांच की गई। कार्रवाई के दौरान दोनों अफसर बंगले में भी मौजूद थे
जानकारी के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान दोनों आईएएस पति- पत्नी से कई घंटे तक पूछताछ भी की है, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया। दरअसल, कोल परिवहन घोटाले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अभी जेल में है। जानकारी मिली है कि छापे के दौरान ईडी के अफसरों ने बंगले में काम करने वाली बाई, माली और ड्राइवर को छोड़कर किसी को न अंदर आने दिया और न अंदर से बाहर जाने दिया। बंगले से निकलने वाले लोगों ने कुछ भी बोलने से मना किया। बताया गया कि शुक्रवार को छापे के लिए अफसर वही हैं जो सौम्या चौरसिया के निवास में आ चुके हैं। टीम में एक महिला अधिकारी सहित करीब 5-6 अधिकारी हैं और करीब 9-10 सुरक्षा कर्मी थे। टीम ने सभी सुरक्षाकर्मियों को बंगले के अंदर तैनात कर दिया था।
20 अलग-अलग टीम कर रही कार्रवाई
गौरतलब है कि ईडी ने अशोका टावर, ऐश्वर्या किंग्डम शंकर नगर के कुछ बंगलों के अलावा शहर के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की। जिन घरों में ईडी ने दबिश दी है, उनमें आईएएस अधिकारी, कारोबारी और राजनीति से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं। टीम कागजातों की छानबीन कर रही है। ईडी की 20 अलग-अलग टीम शहर के कई जगहों पर छापेमारी को लेकर गुरुवार रात में ही होटलों में रुकी हुई थी। इसके अगले दिन कार्रवाई शुरू की।