RAIPUR. कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच साल 2020 और 2021 के स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस समारोह समेत कई आयोजनों पर ग्रहण लगा रहा। दो साल बाद 2022 में इनमें छूट दी गई। हालात बिल्कुल सामान्य हो गया था। लेकिन, अबकी बार फिर रायपुर के गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। हालात अब भी सामान्य है, लेकिन विदेश के हालात को देखते हुए कोरोना के संभावित खतरे की आशंका के बीच ये निर्णय लिया गया है। यानी, कोरोना का असर एक बार फिर देखने को मिलेगा।
दरअसल, हालात और खतरे की आशंका को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसके तहत स्कूलों में या सार्वजनिक स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे। यह मुख्य आयोजन पर भी लागू होगा। रायपुर कलेक्टर डॉ.एसएन.भुरे ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर विभागीय अफसरों की बैठक ली है। इसमें उन्होंने कई निर्देश दिए हैं। इसके तहत रायपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह 26 जनवरी को सुबह नौ बजे पुलिस परेड ग्राउंड में होगा, लेकिन इस पर भी कई तरह की सख्तियां बरती जाएंगी। इसी बीच 24 जनवरी को अंतिम रिहर्सल सुबह 08.30 बजे से रखा गया है। इच्छुक विभाग झांकियां निकालेंगे। राजधानी के सभी कार्यालयों में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम सुबह आठ बजे से पहले कर लिए जाएंगे। जबकि कलेक्टोरेट में सुबह आठ बजे ध्वजारोहण होगा। इसके बाद जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण होगा। इन आयोजनों के अलावा बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं रखा गया है।
– मुख्य समारोह के लिए मिली जिम्मेदारी मुख्य समारोह के लिए होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मदारियां सौंपी गई हैं। इसके तहत पुलिस विभाग के अफसर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर यातायात व पार्किंग व्यवस्था देखेंगे। आयुक्त नगर निगम रायपुर सफाई व पेयजल व्यवस्था देखेंगे। वनमंडलाधिकारी को पुलिस परेड ग्राउंड पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था, जिला पंजीयक को गुब्बारे की व्यवस्था, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के अफसरों को कार्यक्रम के दौरान निर्बाध बिजली व्यवस्था, उद्यान विभाग के अफसर को गमले की व्यवस्था समेत स्वास्थ्य विभाग को आपात चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने का जिम्मा सौंपा गया है।