RAIPUR. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बार फिर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। दरअसल, प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष के बेटे के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। मामले में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इस मामले में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल से इस्तीफा मांगा है। मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि नारायण चंदेल को पद पर रहने का अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि आदिवासी महिला के साथ अनैतिक कार्य हुआ है। नारायण चंदेल इस्तीफा नहीं दिए तो आंदोलन होगा। मिली जानकारी के अनुसार मामला महिला थाने का है, जहां गुरुवार को छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रायपुर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर एफआईआर दर्ज होने के मामले में कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप है। नेता प्रतिपक्ष चंदेल को नैतिकता दिखाना चाहिए, अपने बेटे को पुलिस के सामने सरेंडर करवाना चाहिए। देशभर में बीजेपी नेताओं पर दुष्कर्म के आरोप लग रहे हैं। बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व आंख मूंदे बैठा है। नारायण चंदेल के बेटे को छुपाया जा रहा है।
वहीं मंत्री कवासी लखमा ने आरक्षण विधेयक में राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं होने पर बोले कि अगर BJP आदिवासी हितैषी है तो वे राज्यपाल से दस्तखत कराए। राज्यपाल के संवैधानिक पद पर टिप्पणी करना अच्छा नहीं है। ये बीजेपी का षड्यंत्र हैं, बीजेपी ने इसे रोक रखा है। वहीं अम्बिकापुर में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नारायण चंदेल के बेटे के खिलाफ़ FIR के मामले में बोलते हुए कहा कि हम लोग ट्रेन में थे। उस दौरान जानकारी लगी है। इस मामले में पूरी जानकारी लेंगे।
Allegations of rape against Leader of Opposition's son, BJP leader Narayan Chandel, Chhattisgarh Bjp, Chhattisgarh Congress, Congress demanding resignation of Leader of Opposition Narayan Chandel, janjgir-champa, Leader of Opposition in Chhattisgarh Assembly Narayan Chandel, Minister Kawasi Lakhma, MLA Narayan Chandel, Raipur