RAIPUR. छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने 2023 में होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का दावा किया है। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़ में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनेगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 2024 में राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
मीडिया से बात करते हुए लखमा ने कहा वो कभी झूठ है बोलते, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के लायक बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा हैं वह भी बेनकाब होगा। बीजेपी के लोग कितनी भी जोर लगा ले छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के साथ हैं। यहां के लोग नेहरू-गांधी परिवार को मानते हैं। प्रदेश की जनता ने पांच उपचुनाव में अपना जवाब दे दिया है। भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली। इस बार हमारा टारगेट 90 विधानसभा सीट में जीत पाने का है।
अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मंत्री लखमा ने कहा कि अमित शाह चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ आए है, उनको प्रदेश के लोगों के लिए कुछ करना चाहिए। केंद्र की भाजपा सरकार को महंगाई कम करनी चाहिए तभी तो जनता इन्हे वोट देगी। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा कोई भी प्रोपेगेंडा अपना ले लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस के साथ है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में होने वाले 2023 चुनाव को लेकर बीते दिन ही अमित शाह ने चुनावी सभाकर कोरबा में छत्तीसगढ़ चुनाव का शंखनाद कर दिया है। वहीं कांग्रेस भाजपा की एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी जारी है। भाजपा के कई संगठन प्रभारी बैठक बुलाकर कार्यकर्ताओं को तैयार करने का काम कर रही है।