DURG. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसमड़ा दुर्ग में गणतंत्र दिवस के दिन जब सुबह ध्वजारोहण की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान एक छात्र ने स्कूल के रैक में कोबरा सांप को देखा और सूचना फ़ौरन अध्यापक को दी। इसके बाद तत्काल मौके पर सर्प मित्र अजय चौधरी को बुलाया गया और आराम से सांप को काबू में कर प्राकृतिक पर्यावास में छोड़ दिया।

मामला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसमड़ा दुर्ग का है। गणतंत्र दिवस के दिन स्कूल में एक ओर जहां ध्वजारोहण की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान एक छात्र जब स्कूल के एक कक्ष में मिष्ठान के लिए बर्तन लेने गया। तो उसने वहां रैक में एक कोबरा सांप को देखा। जिसे देखते ही वह भाग कर स्कूल के अध्यापक जय पाल के पास गया और उन्हें इस बात की सूचना दी।

स्कूल के बाकी विद्यार्थी गणतंत्र दिवस की तैयारी में जुटे थे। इसलिए उन्हें बिना परेशान किये सांप को वहां से निकालने के लिए तत्काल सर्प मित्र अजय चौधरी को बुलाया गया। अजय ने स्कूल में आकर कार्यक्रम को बिना रोके कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। बच्चे गणतंत्र दिवस के उत्साह में थे इसलिए अजय चौधरी ने संयम का परिचय देते हुए बच्चों को परेशान किए बिना शांति से नाग सांप को अपने नियंत्रण में लिया और किसी भी अनहोनी से छात्रों को बचाया। इसके बाद अजय चौधरी सर्प मित्र ने कोबरा सांप को उसके प्राकृतिक पर्यावास में छोड़ा।



































