RAJIM. राजिम में साहू महासभा द्वारा आयोजित राजिम भक्तिन माता जयंती समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महोत्सव स्थल पर भगवान श्रीराम की भव्य एवं विशाल मूर्ति का अनावरण किया । मुख्यमंत्री ने समाज के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों के साथ श्री राजीवलोचन भगवान एवं मंदिर परिसर में विराजित राजिम भक्तिन माता की महाआरती व पूजा अर्चना कर राज्य और समाज की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साहू समाज प्रगतिशील समाज है ।उन्होंने कहा कि राजिम भक्तिन माता छत्तीसगढ़ की आराध्य देवी है। भक्त राजिम माता ने साहू समाज को अपनी मेहनत और त्याग से संगठित किया, आज वह समाज शिक्षा, कृषि व व्यवसाय सहित सभी क्षेत्रों में संगठित तरीके से काम कर आगे बढ़ रहा है और दूसरे समाज भी उनका अनुकरण कर रहे हैं। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक धनेंद्र साहू, अमितेश शुक्ल, संसदीय सचिव सुश्री शंकुतला साहू, सांसद चुन्नी लाल साहू, साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर, एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आजीविका के लिए अनेकों कार्य किए हैं । नवीन मेला स्थल की आवश्यकता को देखते हुए 54 एकड़ जमीन में इसे विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब यहां आवास एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित होंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्राइमरी स्कूल के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपए और आईटीआई के लिए 12 सौ करोड़ रुपए धनराशि का अनुमोदन किया है।




































