RAIPUR. छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। यह खबर निश्चित तौर पर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशी लेकर आने वाली है। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी 2023 को मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि सूबे के बेरोजगार युवाओं को भत्ता दिया जाएगा। इससे युवाओं की आर्थिक परेशानी काफी हद तक कम होगी।
हालांकि, भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि यह भत्ता अगले वित्त वर्ष से दिया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को यह भत्ता कितना प्रदान किया जाएगा? इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया गया है। यह भत्ता भी युवाओं को अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 से दिया जाएगा।
ग्रामीण उद्योग नीति बनाई जाएगी
उन्होंने गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर जगदलपुर (बस्तर जिला मुख्यालय) के लालबाग परेड मैदान में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान यह भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि गांवों के उद्योगों पर आधारित ग्रामीण उद्योगों को सुदृढ़ करने के लिए राज्य में ग्रामीण उद्योग नीति तैयार की जानी चाहिए। सीएम ने आगे कहा कि उद्योग विभाग द्वारा निर्मित औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित कारखानों को संपत्ति कर से छूट दी जाएगी।
कई अन्य घोषणाएं भी बघेल ने कीं
इतना ही नहीं, बघेल ने रायपुर हवाई अड्डे के पास एयरोसिटी की स्थापना, श्रमिकों के लिए आवास सहायता योजना और महिला उद्यमिता को समर्थन देने वाले कार्यक्रमों सहित कई अन्य घोषणाएं भी कीं। दिलचस्प बात यह है कि सीएम ने ये अहम घोषणाएं ऐसे वक्त की हैं, जब राज्य में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। यह बात भी 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के बड़े वादों में से एक थी।
विधानसभा चुनावों से पहले फेंका बड़ा दांव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की यह घोषणा कितनी सफल होगी यह तो वक्त ही बताएगा। क्योंकि यदि अगली बार उनकी सरकार नहीं बनती है, तो बेरोजगार युवाओं को मिलने वाले भत्ते की खुशी भी महज मुंगेरी लाल के हसीन सपने की तरह साबित होगी। यदि उनकी सरकार बनती है, तो इसके लिए बजट कहां से लाया जाएगा, यह भी बड़ा सवाल होगा। बहरहाल, विधानसभा चुनावों से पहले सीएम बघेल ने बड़ा दांव तो फेंक ही दिया है।