BHILAI. माइलस्टोन अकादमी में बच्चों से जुड़ा कोई कार्यक्रम हो और वो कुछ हटकर और खास न हो ये कहां संभव है। कुछ इसी तरह का अवसर था नन्हें—मुन्ने यानी जूनियर विंग के बच्चों का वार्षिक खेलकूद का। इसमें उन्होंने विभिन्न खेलों में अपना दम तो दिखाया ही, साथ ही भांगड़ा जैसे दूसरे डांस फार्म में भी उन्होंने एक्सरसाइज करते हुए परफार्मेंस दी।
आपको बता दें कि माइलस्टोन अकादमी, कोहका, जुनवानी में शनिवार को जूनियर विंग के बच्चों के लिए वार्षिक खेलकूद दिवस का आयोजन किया गया। डायरेक्टर डॉ. श्रीमती ममता शुक्ला ने कार्यक्रम की शुरुआत में सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद बच्चों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। इसी कड़ी में पीजी टू के बच्चों ने मुख्य इवें में अपनी प्रस्तुति दी। छोटे-छोटे बच्चों की प्रस्तुति देखकर उपस्थित टीचर्स के साथ ही अतिथि भीबहुत उत्साहित हो रहे थे। एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने विभिन्न प्रकार की प्रस्तुति दी। इन सभी में एक्सरसाइज को डाला गया था। कार्यक्रम में जिन गानों को लिया गया था, वे मुख्य रूप से बच्चों की एक्सरसाइज को लेकर ही थे। बता दें कि बच्चों को कब, क्या और कैसे करना है ये तक बताने की जरूरत नहीं हुई। एक—दो प्रैक्टिस के बाद ही सभी बच्चे एकाग्र हो गए।
पीटी करके एसक्सरसाइज के साथ किया भांगड़ा
इसी कड़ी में बच्चों ने विभिन्न प्रकार की पीटी की। इसके साथ ही एक्सरसाइज करते हुए भांगड़ा भी किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के गेम्स भी खेले। अपने टीचर्स के साथ ट्रेन भी चलाई। कोई अपनी मैडम के साथ रूमाल चोर खेल रहा था तो कोई बॉल से तो कई पोशम्पा में मग्न थे। बच्चों को खेलते देखकर ऐसा लग रहा था? जैसे आज बच्चे जितना फ्री हैं, वैसे कब रहते होंगें।