BHILAI. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा’ के माध्यम से स्कूली बच्चों से मुखातिब हुए। इसमें भिलाई के चरोदा स्थित स्कूल की छात्रा से भी प्रधानमंत्री ने संवाद किया और भिलाई की बेटी के कार्यों की प्रशंसा भी की। आज सुबह राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान भिलाई की रश्मित कौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। भिलाई की बेटी द्वारा जलमार्गों पर बहने वाले ठोस अपशिष्ट के निष्पादन के लिए बनाए गए प्रोजेक्ट की पीएम नरेंद्र मोदी ने सराहा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज रेल नगरी चरोदा की एक स्कूली छात्रा रश्मित कौर रुबरु हुई परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान प्रत्यक्ष मुलाकात का मौका मिला। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रश्मित से बात करते हुए प्रोत्साहित किया। मिली जानकारी के अनुसार चरोदा बीएमवाय स्थित केंद्रीय विद्यालय में कक्षा दसवीं की छात्रा रश्मित कौर द्वारा तैयार विज्ञान परियोजना सिटी ट्रेश स्कीमर का चयन परीक्षा पे चर्चा 2023 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। सिटी ट्रेश स्कीमर के आविष्कार का उद्देश्य शहरों के जलमार्गों में तैरने वाले ठोस अपशिष्ट पदार्थों को संकलित कर निस्तारण करने के लिए बनाया गया है। यह परियोजना विशेष रूप से तैरते हुए मलबे को उठाने के लिए बनाया गया है। रश्मित के इस परियोजना का सीधा प्रसारण परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम में आज किया गया। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने रश्मित के इस प्रोजेक्ट की जमकर तारीफ की।
परियोजना को पूर्ण करवाने में प्राचार्य प्रभा मिंज, विद्यालय के विज्ञान विभाग के शिक्षक सुनीता खिरबत और फरहाना खान का उल्लेखनीय योगदान रहा। छात्रा रश्मित नवीन नगर चरोदा निवासी गुरुदयाल सिंह और सिमरन कौर की बेटी है। उसके पिता की चरोदा बस स्टैंड के पास इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। छात्रा रश्मित कौर शिक्षिका पिंकी सिंह के साथ दिल्ली में मौजूद है। आज परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण केन्द्रीय विद्यालय चरोदा में एलईडी एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र छात्राओं ने देखा। इस दौरान टीचर्स के साथ ही पार्षद चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, भाजपा मंडल महामंत्री जी.रामारेड्डी व अन्य मौजूद रहे।