RAIPUR. छत्तीसगढ़ में अब जुआ और सट्टा खेलने वालों की खैर नहीं। छत्तीसगढ़ की विधानसभा से छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध विधेयक 2022 पारित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नए जुआ (निषेध) विधेयक 2022 को प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सदन में पेश किया। यहां ऑफलाइन या ऑनलाइन जुआ या सट्टा खेलने वालों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई होगी।
पारित विधेयक के अनुसार ऑनलाइन जुआ खेलने, खिलवाने या इसमें मदद करने वालों के खिलाफ सात सात कैद और 10 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। पहली बार ऑनलाइन जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्ति पर एक से तीन साल की कैद और 50 हजार रुपए से लेकर पांच लाख रुपए तक के जुर्माने लगाए जा सकते है। जबकि दूसरी बार जुआ-सट्टा में संलिप्त पाए जाने पर दो साल से लेकर सात साल का कारावार और एक लाख से लेकर 10 लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया गया है। नए प्रावधान के अनुसार यह अपराध संज्ञेय और अजमानतीय होगा। साथ ही इसकी सुनवाई प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा ही किया जा सकेगा। इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है। गृहमंत्री ने कहा कि यह विधेयक छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) विधेयक 2022 कहलाएगा। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन जुआ-सट्टा को नियंत्रित करने के लिए नए कानून की जरूरत महसूस की जा रही थी।
पारित जुआ प्रतिषेध विधेयक के अनुसार लॉटरी को छोड़कर जुआ में बाजी लगाना या दांव लगान या फिर आर्थिक फायदे के लिए ऑनलाइन बाजी या दांव लगाना खेलना माना जाएगा। इसमें ताश, पासे, खेलने के लिए टेबल, कपड़ा बोर्ड, कोई वस्तु, रजिस्टर अभिलेख, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल एप, इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर ऑफ फंड आदि जो भी इसके लिए इस्तेमाल होगा सभी जुआ उपकरण माना जाएगा।
खिलाने वालों पर भी होगी कार्रवाई
जुआ या सट्टा खेलते हुए पब्लिक प्लेस पर पाए जाने पर छह महीने सजा और तीन हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक जुर्माना देना होगा। साथ ही जुआ अड्डा चलाने वाले या उसके लिए मदद करने वालों मालिक को पहली बार पकड़ाए जाने पर छह महाने से लेकर तीन साल तक का कारावास और 50 हजार रुपए तक का जुर्माना देना होगा। दूसरी बार पकड़ाए जाने पर दो साल से लेकर पांच साल तक की सजा और एक लाख रुपए तक का जुर्मान देना पड़ेगा। वहीं जुआ अड्डे पर खेलते पाए जाने पर छह महीने तक की जेल या फिर 10 हजार रुपए का जुर्माना देना पड़ेगा।
Chhattisgarh Gambling Prohibition Bill 2022 passed from Vidhansabha, Chhattisgarh News, Gambling and betting now banned in Chhattisgarh, new gambling bill introduced by Home Minister Tamradhwaj Sahu, strict action against speculators, strict action will be taken on offline or online gambling, winter session of Chhattisgarh Vidhansabha