DURG. दुर्ग पुलिस लगातार सट्टे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अभी हाल ही में महादेव ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले कई आरोपियों के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई की है। आज छावनी क्षेत्र में पुलिस ने सट्टा खेलने वाले आरोपियों को रेड मारकर रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपियों के पास से लगभग 31 हजार रुपए नकद रकम बरामद हुई है।
दरअसल दुर्ग जिले के छावनी सीएसपी आईपीएस प्रभात कुमार और उनकी टीम ने भिलाई के छावनी क्षेत्र में रेड मारा है। यहाँ आज दुर्ग पुलिस ने सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए। सट्टा खेलने वाले सटोरियों को रंगे हाथों रेड मारकर पकड़ा है। सभी आरोपी सट्टा खेलते हुए मौके से 31000 रूपए नगद रकम के साथ गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
दुर्ग पुलिस के अनुसार सट्टा के इस ग्रुप को आरोपी आसिफ के ठिकाने पर खिलाया जाता था। इसे भी आज रेड के दौरान मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही पुलिस सट्टा के बड़े गिरोह का खुलासा कर सकती है।
पकड़े गए आरोपी
आज के रेड में आसिफ के ठिकाने नहर किनारे कसाई मोहल्ला में आसिफ, सबरजीत कुमार एवं दिलीप कुमार अवैध रूप से हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़े गए। तो वहीं से कुछ दूरी पर तौफिक के ठिकाने नहर किनारे कसाई मोहल्ला कैम्प 02 में रेड मारी गई। जिसमें तौफिक एवं ईमामुददीन अवैध रूप से हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखते हुये पकड़े गए। इन सभी आरोपियों के पास से नगदी रकम 31730 रूपये जब्त किया गया है।
छावनी सीएसपी आईपीएस प्रभात कुमार ने बताया कि सुचना के आधार पर कार्रवाई की गई, संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। उनके नाम का खुलासा जल्द ही किया जायेगा।