CHANDIGARH. कहते हैं ऊपर वाला जब भी देता है, छप्पर फाड़ के देता है। पंजाब के डेराबस्सी में रहने वाले 88 साल के द्वारका दास ने लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर लॉटरी जीती है। उनकी 5 करोड़ रुपए की लॉटरी खुली है, जिसने उनका जीवन पूरी तरह से बदल जाएगा।
उनके इलाके में जश्न का माहौल है। उनके घर को बधाई देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है। त्रिवेदी कैंप, डेराबस्सी के रहने वाले द्वारका ने बताया कि उनकी किस्मत ने करीब 40 साल बाद साथ दिया है। दास ने कहा कि वह अक्सर लॉटरी के टिकट खरीदते थे और अपने भाग्य को आजमाते थे।
मगर, भगवान ने उनकी अब इस उम्र में सुनी। इस रकम को जीतने के बाद वह क्या करेंगे, यह पूछने पर उन्होंने बताया कि इसकी आधी रकम डेरे में दे देंगे और बाकी की आधी रकम अपने दोनों बेटों में बराबर-बराबर बांट देंगे। उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं। मैं पिछले 35-40 सालों से लॉटरी खरीद रहा हूं।
उनके बेटे नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा, “मेरे पिता ने मेरे भतीजे को लॉटरी टिकट खरीदने के लिए पैसे दिए। अब जबकि वह जीत गए हैं, तो हम खुश हैं।” जीरकपुर में लॉटरी की दुकान चलाने वाले और परिवार को टिकट बेचने वाले लोकेश ने बताया कि टैक्स काटने के बाद द्वारका दास को करीब 3.5 करोड़ रुपए मिलेंगे।
लॉटरी के सहायक निदेशक करम सिंह ने कहा, “पंजाब राज्य लॉटरी लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर लॉटरी 2023 के परिणाम 16 जनवरी को घोषित किए गए थे। इसमें द्वारका दास ने 5 करोड़ रुपए का पहला पुरस्कार जीता है। निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद 30 फीसदी टैक्स काटने के बाद उन्हें बाकी की रकम दे दी जाएगी।