BHOPAL. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कारीगरों के एक समूह ने कबाड़ से एक शानदार रुद्र वीणा बनाई है। यह दुनिया की सबड़े बड़ी रुद्र वीणा बताई जा रही है, जिसका वजन 5 टन है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बताया कि वीणा 28 फीट लंबी, 10 फीट चौड़ी और 12 फीट ऊंची है।
इसके निर्माण पर कलाकारों ने करीब 10 लाख रुपए खर्च किए हैं। दल के अनुसार यह अब तक की सबसे बड़ी रुद्र वीणा है। इस वाद्य यंत्र के निर्माण छोड़े गए वाहन के पुर्जों जैसे स्ट्रिंग्स, चेन, गियर और बॉल बेयरिंग से किया जाता है।
15 कलाकारों ने 6 महीने में बनाया
15 कलाकारों ने डिजाइन करने, स्क्रैप इकट्ठा करने और अंत में एक तरह की वीणा बनाने के लिए एक साथ काम किया। कलाकार पवन देशपांडे ने कहा, “वीना को ‘कबड़ से कंचन’ की थीम पर डिजाइन किया गया है। कुल 15 कलाकारों को डिजाइन करने, स्क्रैप इकट्ठा करने और फिर इसे बनाने और अंत में 6 महीने लगे। कचरे से बनी सबसे बड़ी वीणा तैयार थी।”











































