RAJNANDGAON. प्रदेश के राजनांदगाव जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि महिला नगर निगम की कार्रवाई का विरोध कर रही थी। नगर निगम अवैध रूप से कब्जा कर अटल आवास में रहने वालों को नोटिस जारी कर खाली करा रही है। वहीं महिला का कहना है कि आवेदन के बाद भी उसे मकान नहीं मिला, और अभी वह जहां रह रही है, उससे भी निकाल रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लखौली क्षेत्र में नगर निगम की ओर से अटल आवास बनाए गए हैं। जहां कुछ लोगों ने इनमें अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। आवास खाली कराने के लिए निगम ने पहले ही इन कब्जाधारकों को नोटिस जारी किया था। इसके बाद कार्रवाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले भी कुछ कब्जाधारकों को हटाया गया था। आज गुरुवार को भी निगम की टीम फिर से अवैध रूप से रह रहे लोगों से आवास खाली कराने पहुंच गई।
निगम की कार्रवाई के विरोध में उठाया कदम
नगर निगम जिन आवासों को खाली कराने पहुंची थी उन्हीं आवासों में से एक आवास में याशमीन बेगम भी रहती है। निगम की टीम जैसे ही आवास को खाली कराने पहुंची याशमीन नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में पेट्रोल से भरा डिब्बा लेकर बहार आ गई। इसके बाद उसने पेट्रोल को अपने ऊपर डाल लिया और चिल्लाते हुए बोलने लगी कि आवेदन करने के बाद भी उसे मकान आबंटित नहीं किया गया है। अब यहां जब वह अपने बच्चों के साथ रह रही है तो उस आवास को भी खाली करा रहे हैं। इस स्थिति में वह अपने बच्चों को लेकर कहां जाएगी। इतना बोलते ही याशमीन ने खुद को माचिस से आग लगा लिया, और आसपास मौजूद लोग भीड़ लगाकर केवल देखते रहे।
राजनांदगाव जिले में महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर लगाई आग@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @RajnandgaonDist @tamradhwajsahu0 @CG_Police pic.twitter.com/xM3LF1rO8y
— Tirandaj (@Tirandajnews) December 29, 2022