TIRANDAJ.COM . Whatsapp आज हर कोई इस्तेमाल कर रहा है, साथ ही यह काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप भी है। Whatsapp अपने यूजर्स के लिए कई ऐसे फिचर लेकर आ रहा है, जो यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहे हैं। WhatsApp का नया फीचर उन यूजर्स को बहुत पसंद आने वाला है, जिन्हे प्राइवेसी पसंद है।
ये Extension WhatsApp Web के लिए काम करते हैं। मतलब आप वॉट्सऐप को डेस्कटॉप पर लॉगिन कर इन Extension का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम Privacy Extension For WhatsApp Web की बात कर रहे हैं। ये chrome और firefox दोनों ब्राउजर के लिए काम करता है।
इस Privacy Extension For WhatsApp Web को आप Extension स्टोर पर जाकर अपने PC के ब्राउजर पर इंस्टाल कर सकते हैं। ये वॉट्सऐप पर extra privacy layer ऐड कर देता है। ये मैसेज को ब्लरी या हाइड कर देता है। जिस कारण बगल या पीछे बैठा व्यक्ति आपके वॉट्सऐप चैट को नहीं देख सकता है।
ऐसे करें Extension ऐड
सबसे पहले क्रोम स्टोर को ओपन करें। फिर Privacy Extension For WhatsApp Web को सर्च करें। अब इसको ऐड कर लें। इसके बाद आपको इसे एक्टिवेट करना होगा.
जरूरत के हिसाब से टॉगल ऑन या ऑफ कर लें
Privacy Extension For WhatsApp Web को आप जरूरत के हिसाब से टॉगल को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। आप अगर पूरी प्राइवेसी चाहते हैं तो सभी टॉगल को ऑन कर लें। इसके अलावा आप केवल प्रोफाइल पिक्चर, मैसेज और दूसरी चीजों के लिए प्राइवेसी सेटिंग को ऑन करके रख सकते हैं।