TIRANDAJ.COM. आपने कई बार हैकिंग से जुड़ी बातों में डार्क वेब का नाम सुना होगा। ऐसा कहा जाता है कि ये इंटरनेट की वो काली दुनिया है, जहां कई ‘अवैध काम’ होते हैं। आपके मन में कई बार इस दुनिया के बारे में जानने का ख्याल भी आया होगा। आज हम आपको इंटरनेट की इस दुनिया के बारे में कई जरूरी बातें बताने जा रहे हैं।
आज इंटरनेट हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। आज हमें कुछ सर्च करना हो या फिर एक छोटी पेमेंट करनी हो, सब कुछ आज हम इंटरनेट की मदद से कर लेते है। हमारी असल जिंदगी की तरह ही इस दुनिया में भी बहुत कुछ होता है। इस दुनिया में एक शब्द है Dark Web।
आप सब ने कई बार इस शब्द के बारे में सुना होगा। अक्सर पर्सनल डेटा लीक की चर्चा के बीच ये शब्द सुनाई पढ़ता है। यह इंटरनेट की वह दुनिया है, जिसे काला राज कहते हैं, जहां हमारा और आपका कई सारे डेटा मौजूद होता है। इस डेटा को कभी कौड़ियों के भाव तो कभी हीरे की कीमत पर बेचा जाता है।
तीन हिस्सों में है इंटरनेट की दुनिया
जैसे हमारी दुनिया जमीन, आसमान और पानी तीन हिस्सों में बटी हुई है, वैसे ही इंटरनेट की दुनिया भी है। यहां जो हम देख, पढ़ या सर्च कर रहे हैं, वो पूरी इंटरनेट की दुनिया का मात्र एक छोटा सा हिस्सा है। हमें जो कुछ इंटरनेट पर दिखता है, ये सब Open Web या Surface Web का हिस्सा है।
रिपोर्ट्स की मुताबिक ये केवल इंटरनेट का महज 5 परसेंट है। मतलब आप गूगल, बिंग या किसी दूसरे सर्च इंजन पर जो कुछ सर्च कर रहे हैं, ये सब कुछ इंटरनेट की दुनिया का सिर्फ 5 परसेंट है। इन वेब पेज को आप इसलिए देख पाते हैं क्योंकि सर्च इंजन इन्हें इंडेक्स करते हैं। लेकिन इंटरनेट की दुनिया इन सब के कहीं ज्यादा बड़ी है।

क्या है Dark Web
डार्क वेब इंटरनेट का वो हिस्सा है, जहां तक हमरा सर्च इंजन नहीं पहुंचता है। इन्हें स्पेशल वेब ब्राउजर से एक्सेस किया जा सकता है। इसका पोर्शन काफी छोटा होता है। जिस प्रकार समुद्र की सतह और पानी ने नीचे कुछ हस्से तक तो हमारी पहुंच होती है, लेकिन एक हिस्सा ऐसा भी हैं जहां तक अभी कोई नहीं पहुंच पाया है। डार्क वेब इंटरनेट वही हिस्सा है। इस हिस्से तक बहुत कम लोग पहुंच पाए हैं। इस वेब पेज को सर्च इंजन द्वारा इंडेक्स नहीं किया जाता है। इसे बहुत खतरनाक माना गया है और यहां पर कई अवैध काम होते हैं।

https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8
