RAIPUR. अक्सर बढ़ती उम्र की वजह से चेहरे पर झाइयां दिखाई देने लगती हैं। कई बार किन्हीं दूसरी वजहों से भी कम उम्र में ही झाइयां आ जाती हैं। यह सूरज की किरणों की वजह से, उम्र बढ़ने, आनुवंशिकी, हार्मोन या हानिकारक त्वचा देखभाल उत्पादों के उपयोग के कारण हो सकता है। वजह चाहें जो भी हो, लेकिन इसके चलते चेहरे का निखार को जाता है।
त्वचा पर मेलेनिन के जमा होने के कारण झाइयां दिखाई देने लगती हैं। यह त्वचा से जुड़ी एक ऐसी समस्या है, जिससे कई महिलाएं जूझती हैं। यहां हम ऐसे तेल के बारे में बता रहे हैं जिसे घर पर बनाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है। इस तेल का असर त्वचा से झाइयां और अन्य दाग-धब्बों को रातों रात दूर कर देगा।
बादाम का तेल और विटामिन ई का कैप्सूल करेगा जादू
चेहरे से झाइयां हटाने के लिए आपको बादाम के तेल के साथ विटामिन ई कैप्सूल की जरूरत पड़ेगी। कई अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि विटामिन ई पिग्मेंटेशन को कम करने में कारगर है। झाइयों से निपटने के लिए एक कटोरी में बादाम का तेल में विटामिन ई का कैप्सूल मिलाकर रख लें। इस तेल को रात को सोते समय चेहरे पर लगाएं और रात भर लगा रहने दें। इस नुस्खे को हफ्ते में 2 से 3 बार अपनाएं। आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8
इन फलों से भी मिलेगी राहत
झाइयां दूर करने के लिए खीरे का रस भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। इसे लगाने के कुछ देर बाद चेहरा धो लें। पपीता भी झाइयां कम करने में भी कारगर है। इसे लगाने के लिए पके पपीते का गूदा लें और इसे चेहरे पर लगाएं। इसे हल्के हाथों से मसलते हुए निकाल लें। यह त्वचा को एक्सफोलिएट भी कर देता है। ज्यादा से ज्यादा पानी पिए। इससे त्वचा को पर्याप्त हाइड्रेशन मिलता है, जिससे झाइयां या दाग-धब्बे की समस्या कम होती है।
almond oil and vitamin e capsule, almond oil to remove pigmentation, Beauty hacks, how to reduce pigmentation, papaya for pigmentation, pigmentation home remedies, Pigmentation on face, pigmentation removal home ramady, skin care, tirandaj news, vitamin e to remove pigmentation, चेहरे पर झाइयां, झाइयों को दूर करने के घरेलू नुस्खे, तीरंदाज न्यूज, बादाम का तेल, बादाम के तेल के फायदे, ब्यूटी हैक्स, विटामिन ई और बादाम का तेल, विटामिन ई कैप्सूल