BILASPUR. छत्तीसगढ़ के लिए गुड न्यूज है। यहां से पहली बार हाईटैक वंदे भारत ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों, स्टेशनों से होते हुए पड़ोसी राज्य तक जाएगी। रेलवे बोर्ड से इसकी स्वीकृति मिलने के बाद इसका शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन (SECR) द्वारा जारी पत्र में इसका उल्लेख किया गया है। देश की सबसे प्रीमियर हाईस्पीड वंदे भारत छत्तीसगढ़ में 11 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। यह हफ्ते में छह दिन (शनिवार छोड़कर) बिलासपुर और नागपुर (महाराष्ट्र) के बीच चलेगी। इसका चुनिंदा स्टेशन में ही स्टॉपेज तय किया गया है। हाईस्पीड ट्रेन कम समय में आपकी यात्रा पूरी करेगी।
सिर्फ रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में स्टॉपेज
रेलवे की मानें तो बिलासपुर से शुरू होकर वंदे भारत ट्रेन रायपुर, दुर्ग, गोंदिया रुकने के बाद नागपुर जाएगी। वहीं नागपुर से बिलासपुर जाने वाले वंदेभारत ट्रेन गोंदिया, दुर्ग, रायपुर में ही रुकेगी। इसका रायपुर में पांच मिनट और दुर्ग व गोंदिया में दो-दो मिनट का स्टॉपेज रहेगा।
130 किमी की होगी रफ्तार
जहां तक ट्रेन की रफ्तार की बात करें तो तेज गति ही इसकी असली पहचान है। यह 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। इसे डिजाइन ही इसी आधार पर किया गया है। वहीं बिलासपुर से नागपुर तक के रेलवे ट्रैक को भी उसी लिहाज से तैयार किया जा चुका है।
जानिए टाइमिंग और स्टॉपेज
वंदेभारत बिलासपुर से सुबह 06:45 पर निकलेगी और 08:06 को रायपुर पहुंचकर 08:11 बजे वहां से दुर्ग निकल जाएगी। दुर्ग में इसका टाइमिंग 08:47 को अराइवल और 08:49 को यहां से निकलकर 10:30 गोंदिया पहुंचकर वहां से 10:32 को रवाना होकर दोपहर 12:15 नागपुर पहुंच जाएगी।
इस तरह से नागपुर से बिलासपुर की ओर वंदेभारत दोपहर 02:05 को शुरू होगी। यहां से 15:46 को गोंदिया पहुंचकर 03:48 को दुर्ग के लिए निकल जाएगी। दुर्ग में ट्रेन 05:30 को पहुंचकर 05:32 को रवाना होगी, जिसके बाद यह ट्रेन शाम 06:08 बजे रायपुर पहुंचे और पांच मिनट रुककर 06:13 पर बिलासपुर के लिए निकल जाएगी।
यात्रियों का बचेगा समय
वैसे ट्रेन से बिलासपुर और नागपुर के बीच करीब साढे सात घंटे का समय लगता है। लेकिन चार सौ 12 KM की दूरी करीब साढे पांच घंटे में पूरी हो जाएगी।
400 वंदे भारत ट्रेन की हुई थी घोषणा
केंद्रीय बजट में अगले तीन साल में नई पीढ़ी की चार सौ वंदे भारत ट्रेने चलाने की घोषणा की गई थी। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन की सौगात जोन को मिलने के अब तक केवल संकेत मिल रहे थे। अब रेलवे बोर्ड ने स्वीकृति दे दी है। इसके बाद अब परिचालन भी शुरू हो जाएगा।
कोचिंग डिपो में होगा मेंटेनेंस
रेलवे बोर्ड ने पहले ही कहा है कि बिलासपुर में इस ट्रेन की दो रैक की मरम्मत करने के लिए उचित स्थान तय की जाएगी। हालांकि इसमें कुछ समय लगेगा। उससे पहले कोचिंग डिपो में ही मेंटेनेंस होगा। निरीक्षण के दौरान अधिकारी यह व्यवस्था करने में जुटे रहे कि परीक्षण के लिए वंदे भारत ट्रेन डिपो के अंदर कैसे पहुंचेगी। बिना लोकोमोटिव इंजन के ट्रैक पर दौड़ने वाली इस ट्रेन के मेंटेनेंस के लिए अलग सेटअप तैयार होगा। इसके तैयार होने से पहले कोचिंग डिपो में ही मेंटेनेंस की व्यवस्था की जाएगी।
Bilaspur Junction, bilaspur railway zone, Central Railway Zone, Chhattisgarh, Chhattisgarh got its first hi-tech Vande Bharat train, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Railway News, country's high speed train, Durg, Durg Junction, durg news, durg railway news, Gondia, Gondia Junction, Gondia News, Gondia Railway News, high speed train will run between Bilaspur Nagpur Vande Bharat, Maharashtra Railway News, Nagpur, Nagpur Junction, Nagpur Railway News, Railway News, Raipur, Raipur Junction, Raipur Railway News, SECR, South East Central Railway, South East Central Railway Zone, tirandaj news, tirandaj.com, Vande Bharat Express, Vande Bharat train, Vande Bharat train will run from Chhattisgarh to Maharashtra High speed train will run in Vande Bharat