GOA. इस भागती दौड़ती जिंदगी में लोगों के पास सेहत का ध्यान रखने का भी समय नहीं है। ऐसे में कई जगहों पर पार्कों में ओपन जिम बनाए गए हैं, ताकि लोग जब भी मौका मिले तब कुछ एक्सरसाइज कर लें। मगर, इसके बाद भी कोई खास नतीजे देखने को नहीं मिल रहे थे।
इस बीच एक कलाकार ने ऐसी कला का प्रदर्शन किया है, जिसके बाद लोग पार्क में इस जिम में बरबस ही खिंचे चले आ रहे हैं। पौराणिक किरदारों जैसे रावण आदि के साथ एक्सरसाइज करने का यहां लोगों को मौका मिल रहा है।
दरअसल, गोवा में 15 से 23 दिसंबर तक सेरेन्डिपिटी आर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।
यह त्योहार दक्षिण एशियाई क्षेत्र में एक प्रमुख घटना है। इस साल त्योहार में प्रौद्योगिकी और जीवन पर इसके प्रभाव के बारे में चर्चा की जा रही है। इस बार गोवा में सेरेन्डिपिटी आर्ट फेस्टिवल के दौरान कलाकार और क्यूरेटर अपने पंख फैला रहे हैं।
एक कलाकार ने एक आउटडोर जिम को एक पार्क में बदल दिया, जहां आप अलग-अलग अवतारों के साथ व्यायाम कर सकते हैं। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पर दर्शक तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
इस पार्क को बनाने वाले कलाकार की पहचान दीप्तेज वर्नेकर के रूप में हुई है। उन्होंने कलाकारों और तकनीक की मदद से इस कला को प्रदर्शित किया है। इसके वायरल वीडियो में लोग रावण जैसे पौराणिक किरदारों के साथ आउटडोर जिम में एक्सरसाइज कर सकते हैं।
वर्नेकर ने यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम में पोस्ट किया है। इसके बाद से लोग इसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, बड़ी संख्या में लोग कमेंट भी कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इसे यूनीक बताया, कुछ ने इसे शानदार और बेहतरीन बताया, तो कुछ ने इसे कमाल का कॉन्सेप्ट बताया।
वर्नेकर ने कहा कि इस हस्तक्षेप के माध्यम से मैं शहरी तंत्र और स्थानीय प्रौद्योगिकी का संयोजन बनाना चाहता हूं। इसके लिए मैंने आउटडोर जिम के इस आइडिया पर काम किया।
art and an outdoor gym, artisans from local communities, Goa Latest News, Goa Mythological Park, Goa Park, Goa Unique Park, latest Hindi news, local artisans and the local technology, moving tableaux, parallel art education, serendipityartsfestival in Goa, tirandaj news, गोवा पार्क, गोवा माइथोलॉजिकल पार्क, गोवा यूनीक पार्क, तीरंदाज न्यूज