BHILAI. स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, स्मृतिनगर में संचालक मण्डल के लिए 11 दिसंबर 2022 को चुनाव होने जा रहा है। इस चुनावी संग्राम में नवनिर्माण पैनल और सहयोगी पैनल आमने-सामने हैं। चुनाव स्मृतिनगर स्थित एआर रामटेके मेमोरियल मंगल भवन में होगा। समिति का चुनाव कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नवनिर्माण पैनल से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजीव चौबे के समर्थन में भिलाई मेयर नीरज पाल और एमआईसी सदस्य संदीप निरंकारी ने प्रचार किया।
नवनिर्माण पैनल के जीतने पर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी राजीव चौबे संभालेंगे। चौबे दो पत्ती छाप से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा इस पैनल से राजेन्द्र सिंह कलसी, देवव्रत चौधरी, संदीप चौधरी, रीता तिवारी, अमित देशमुख, एस.के. मदनलाल और सुरेन्द्र सिंह चुनाव मैदान में हैं।
दूसरी ओर सहयोग पैनल से मनोज अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, तुलाराम टंडन, गणेश शंकर मिश्रा, प्रेम रंजन सिंह, बलदेव सिंह, संध्या अग्रवाल और शोभा अग्रवाल चुनावी मैदान में उतरी हैं।
नवनिर्माण पैनल बजाता रहा है जीत का डंका
नवनिर्माण पैनल पिछले चुनावों में भारी मतों से जीतता रहा है।इसलिए इस बार वह चुनाव से पहले घोषणा पत्र के साथ-साथ अपने किए कार्यों को भी आम जनता को बता रहा है। जैसे आपातकालीन सेवा के लिए एम्बुलेंस का खरीदना, सीमेंट रोड बनवाना, टेनिस कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, ओपन जिम, कार्यालय भवन, विवेकानंद भवन का निर्माण नवनिर्माण पैनल द्वारा पिछला चुनाव जीतने पर कराया गया था।
इस चुनाव में किये जा रहे हैं ये वादे
नवनिर्माण पैनल के चुनावी संकल्प पत्र में घोषणा की जा रही है कि दोहरे करभार से लोगों को निजात दिलाने के लिए उचित न्यायालयीन हल निकाला जाएगा। सम्पूर्ण सीवरेज लाइन को अपग्रेड करने के साथ शेष बची सड़कों का सीमेंटीकारण किया जाएगा। स्मृतिनगर के सभी घरों को निगम की टंकी से जोड़ा जाएगा। स्वीमिंग पूल का निर्माण करने के साथ ही सभी उद्यानों का सौदर्यीकरण किया जाएगा।
चुनाव के नतीजे शाम तक
चुनाव के दिन ही शाम 6 बजे तक चुनाव के नतीजे घोषित होने की संभावनाएं है। इस समय यह साफ़ हो जाएगा कि अगला अध्यक्ष जनता को नवनिर्माण पैनल से मिलेगा या फिर सहयोग पैनल से आएगा।