RAIPUR. कांकेर के भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए हुए उप चुनाव के परिणाम आज साफ हो जाएंगे। बीते दिनों हुई वोटिंग की गिनती आज होगी। सुबह से ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजार किए गए है। सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।
भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के लिए पांच दिसम्बर को डाले गए वोटों की गिनती गुरुवार को होगी। कांकेर के भानुप्रतापदेव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सुबह आठ बजे से मतों की गिनती आरंभ होगी। मतों की गिनती के लिए स्ट्रांग रूम खोले जाने की कार्यवाही सुबह सात बजे प्रेक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ता की उपस्थिति में किया जाएगा। डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ होने के करीब आधे घंटे बाद EVM के मतों की गिनती शुरू की जाएगी।
मतों की गिनती के लिए गणना हॉल में 14 टेबल लगाए जाएंगे। 19 राउंड में मतगणना संपन्न होगी। EVM मशीनों के वोटों की अंतिम राउंड की गिनती के तत्काल बाद पांच मतदान केंद्रों का रेंडम आधार पर चयन कर वीवीपैट पर्ची की गिनती होगी। प्रत्येक मतगणना टेबल के पास बेरीकेडिंग के बाहर गणना एजेंट के बैठने की व्यवस्था रहेगी। उन्हें एक टेबल से दूसरे टेबल में आने-जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता बेरीकेडिंग के बाहर से ही एक टेबल से दूसरे टेबल पर आ या जा पाएंगे। मतगणना हॉल में ऑब्जर्वर, रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के अलावा किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी होगी। मतगणना स्थल परिसर में मीडिया सेंटर बनाया गया है।
तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था
मतगणना केंद्र के भीतर अनाधिकृत व्यक्तियों की इंट्री रोकने के लिए त्रिस्तरीय घेराबंदी रहेगी। गणना परिसर के चारों ओर सौ मीटर की परिधि के क्षेत्र को ‘पैदल यात्री क्षेत्र’ के रूप में निर्धारित किया गया है। इस परिधि में किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। मतगणना परिसर के बाहर एवं भीतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दंडाधिकारी नियुक्त किए गए हैं। मतगणना के बाद भानुप्रतापपुर के विजेता उम्मीदवार भी स्पष्ट हो जाएगा।
Assembly by-election in Bhanupratappur, Assembly elections in Bhanupratappur, bastar, battle of Bhanupratappur, BJP, Bye elections in Bhanupratappur, Chhattisgarh, Chhattisgarh Bjp, Chhattisgarh by-election, Chhattisgarh Congress, Congress, Kanker, North Bastar, The result of Bhanupratappur by-election will come