RAIPUR. प्रदेशभर में लगातार ऑनलाइन सट्टा ऐप पर कार्रवाई की जा रही है। इसी को लेकर प्रदेश के राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बाबू खेमानी को आज रायपुर पुलिस के एंटी क्राइम यूनिट ने ऑनलाइन सट्टा ऐप को प्रमोट करने पर गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि रायपुर के टाटीबंध क्षेत्र अंतर्गत मारुति एनक्लेव कॉलोनी में रहने वाला 28 वर्षीय बाबू खेमानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। इसके इंस्टग्राम पर एक लाख से अधिक फॉलोवर भी मौजूद है। जो लगातार इंस्टाग्राम पर इसके बनाये कंटेंट को देखते हैं। बाबू खेमानी ज्यादातर इंस्टग्राम पर रील्स बनाता है, जिनमें अक्सर वह गालियों का इस्तेमाल करता है। बीते दिनों उसने गजानन बुक ऐप जो की ऑनलाइन सट्टा का ऐप है, उसका प्रमोशन किया था।
अपने वीडियो में कानूनों की उड़ाता था धज्जियां
बाबू खेमानी अपने वीडियो में काफी अधिक रफ़्तार से गाड़ी चलाने के साथ ही भद्दी-भद्दी गालियों का भी इस्तेमाल करता था। जिसकी शिकायत पुलिस को मिल रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार गजानन बुक ऑनलाइन सट्टा ऐप ने प्रमोशन के लिए बाबू खेमानी को पैसे भी दिए थे। इस मामले में रायपुर पुलिस और एंटी क्राइम यूनिट ने बाबू खेमानी पर जुर्माने के साथ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि इंस्टग्राम इन्फ्लुएंसर बाबू खेमानी उर्फ़ गुलशन को गिरफ्तार करके लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के लिए 3000 रूपए की चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही ऑनलाइन सट्टा के प्रचार-प्रसार के लिए सिविल लाइन थाना में कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल इस मामले में पूछताछ जारी है।



































