RAIGARH. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है. यहां एक टमाटर के विवाद को लेकर पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. दरअसल पति को अपनी पत्नी का टमाटर मांगने के लिए पड़ोसी के घर जाना पसंद नहीं आया, इससे नाराज होकर पति ने डंडे से पीट-पीटकर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़िमुडा गाँव का है. यहां के सुवासुपारा में भगत राम अपनी पत्नी दिलोबाई अगरिया(45) के साथ रहता था. बीते मंगलवार 06 दिसंबर की रात दिलोबाई ने अपने पती को यह कहा कि वह चटनी बनाने के लिए टमाटर मांगने पड़ोसी के घर जा रही है. ये सुनकर मृतिका का पति भगतराम उसे मना करने लगा और इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों धक्का-मुक्की करने लगे और दोनों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान भगतराम जमीन में नीचे गिर गया, जिसके बाद गुस्से में आकर भगतराम अपनी पत्नी को डंडे से पीटने लगा. इससे मृतिका के सिर में गंभीर चोट आई और तत्काल मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

लैलूंगा पुलिस ने बताया कि दिलोबाई की मौत के बाद मृतिका के ससुर ने पुलिस में शिकायत लैलूंगा थाने में दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. लैलूंगा थाने में आरोपी के खिलाफ हत्या के तहत आपराध पंजीकृत कर न्यायायिक रिमांड के लिए न्यायलय में पेश किया गया है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया .








































