RAIPUR. राजधानी के धरना स्थल बूढ़ातालाब के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हड़ताल पर बैठे टीचर्स में से ही एक टीचर ने पंडाल पर लगे रॉड पर रस्सी फंसाकर फंदा बना लिया और खुदकुशी के इरादे से उस पर लटकने की तैयारी कर रहा था। गनीमत ये रही कि साथी शिक्षक और एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए और उसे बचा लिया। मामला उनके प्रदर्शन के कारणों से ही जुड़ा है, जिससे वे सभी परेशान हैं। अब देखने वाली बात है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देती है या नहीं। बहरहाल आत्महत्या की कोशिश करने वाले शिक्षक को जांच के लिए अस्पताल भी पहुंचाया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि शासकीय औपचारिकेत्तर शिक्षक संघ अपनी दो मांगों को सरकार से मनवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने 27 और 28 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की थी। उसी के अनुरूप वे बूढ़ातालाब स्थित धरनास्थल पर पंडाल लगाकर भूख हड़ताल पर बैठ गए। दरअसल, वे योग्यता के अनुसार अन्य विभागों में समायोजन के साथ ही इसे लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करना चाहते हैे। प्रदर्शन करते हुए वे अपनी समस्याओं को बता रहे हैं मांग को लेकर पिछले दो दिनों से वो भूख हड़ताल में थे।
रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर प्रदर्शनकारी टीचर फांसी पर लटकने लगा…@ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @CG_Police @tamradhwajsahu0 @RaipurPoliceCG #chhattisgarh pic.twitter.com/rzsY6ulk08
— Tirandaj (@Tirandajnews) December 29, 2022