AHEMDABAD. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वह 100 वर्ष की थीं। मां के निधन की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे। पंकज मोदी के छोटे भाई के आवास पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने उनकी मां को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
मां के अंतिम दर्शन के दौरान नरेंद्र मोदी का अपनी मां के लिए प्यार और भावनाएं नजर आईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपनी मां हीरा बा से गहरा नाता था। वह अक्सर अपनी मां से मिलने जाते थे और बेहद भावुक माहौल में मिलते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने परिवार के साथ उसी एंबुलेंस में बैठकर सेक्टर 30 गांधी नगर स्थित श्मशान घाट गए, जिसमें हीराबेन की मां का शव था। हीरा बा का अंतिम संस्कार जल्द ही किया जाएगा।
मोदी अपनी मां की मृत्यु के बाद भी पहले से तय कार्यक्रमों को टालेंगे नहीं। शायद यह उनकी मां की ही प्रेरणा है। आज वह गंगा राष्ट्रीय परिषद की बैठक में वर्चुअल माध्यम से शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर कहते रहे हैं कि उन्होंने सेवा में खड़ा होना अपनी मां से सीखा। यही कारण है कि वह अपनी मां की मृत्यु के बाद भी वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे।
#WATCH | Gandhinagar: Prime Minister Narendra Modi carries the mortal remains of his late mother Heeraben Modi who passed away at the age of 100, today. pic.twitter.com/CWcHm2C6xQ
— ANI (@ANI) December 30, 2022
नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि मां का गुजरना कोई छोटी बात नहीं है। पीएम नरेंद्र मोदी के लिए यह बहुत बड़ा सदमा है। आप दुनिया में सब कुछ खरीद सकते हैं, लेकिन मां का प्यार नहीं। पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां का आपस में बहुत लगाव था। हम दुआ करते हैं कि ईश्वर उन्हें दुख सहने की हिम्मत दे।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख व्यक्त किया, उन्होंने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘मातृदेवोभव’ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!”
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं श्री नरेंद्र मोदी जी और उनके परिवार के समस्त सदस्यों को पीड़ा के इन क्षणों में साहस दें। ॐ शांति!”
Heeraben Modi died, Heeraben Modi Passes Away, India News In Hindi, Modi Mother Age 100 Years, Narendra Modi Brother, Narendra Modi Mother passed away, National News In Hindi, PM Modi Mother Dies, PM Narendra Modi, tirandaj news, तीरंदाज न्यूज, नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी, पीएम नरेंद्र मोदी, हीराबेन का अंतिम संस्कार, हीराबेन की मौत