TIRANDAJ.COM. नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने असिस्टेंट से लेकर विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। युवा जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ISRO के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार आवेदन की शुरूआत हो चुकी है, वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2023 तय की गई है।
यह होगी योग्यता
वहीं इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास असिस्टेंट और अपर डिवीजन क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास जूनियर पर्सनल असिस्टेंट-स्टेनोग्राफर के पदों के लिए आवेदन करने हेतु कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री का होना अनिवार्य है। साथ ही स्टेनो टाइपिस्ट के रूप में काम करने का एक साल का अनुभव होना जरुरी है, और इंग्लिश स्टेनोग्राफर में कम से कम 60 शब्द प्रति मिनट की स्पीड होनी जरूरी है।
इतने पदों पर होगी
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने कुल 526 पदों पर भर्ती निकाली है। जिनमें असिस्टेंट के कुल 339 पद हैं, जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के कुल 153 पद हैं, वहीं अपर डिवीजन क्लर्क के कुल 16 पद हैं और स्टेनोग्राफर के कुल 14 पदों भर्ती की जाएगी।
यह होगी उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों की आयु अधिकतम 28 वर्ष तक हो सकती है।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन रिटन टेस्ट और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। भर्ती हेतु रिटन टेस्ट का आयोजन अहमदाबाद, बंगलुरु, देहरादून, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, मुंबई,और तिरुवनंतपुरम में किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों समेत अन्य वर्गों को के लिए आवेदन निशुल्क है।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) की आधिकारिक वेबसाइट www.isro.gov.in पर जाएं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें। अब आवेदन भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें, इन सब के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। फिर आवेदन पत्र जमा करने का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।