RAIPUR. रायपुर जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका। रायपुर में जल्द ही आयोजित होने जा रहा हैं “Mega Job Fair” जिसमें 46,616 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने के अंतिम तिथि पहले 6 दिसंबर तय की गई थी। लेकिन अब तारीख बढ़ा कर 10 दिसंबर तक कर दिया गया हैं। उम्मीदवार आज से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यहां कुल 46 हजार 616 पदों पर भर्ती होगी। जिला रोजगार विभाग के उप संचालक ने बताया कि प्रस्तावित रोजगार मेले के माध्यम से प्राइवेट क्षेत्र के कुल 9 सेक्टरों (बैकिग एंड फायनेंस, आईटी, हेल्थ, टूरिजम, लाजिस्टिक, मैन्यूफैक्चरिंग, अपेरल, रिटेल एवं सिक्यूरिटी) पर भर्ती होगी।
वहीं इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं उम्मीदवार के पास जीडीए, होटल मैनेजमेंट एवं आईटीआई, पालिटेक्निक, डिप्लोमा, बीई और बीटेक होना चाहिए अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी आधिकारिक अधिसूचना को देख सकते हैं।
रोजगार कार्यालय सूत्रों के अनुसार इस मेगा प्लेसमेंट में योग्यता अनुभव और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर काम दिया जाएगा। वहीं ट्रेनिंग की जरुरत होने पर ट्रेनिंग भी मिलेगी। साथ ही रोजगार पाने वाले उम्मीदवार को प्रतिमाह 7 हजार से लेकर 20 हजार तक की सैलरी वाली नौकरियां मिलेंगी। इसके अलावा कंपनियां अलग-अलग भत्ते और रहने, खाने की सुविधाएं भी देंगी।
इस भर्ती प्रक्रिया में प्रदेश के बाहरी राज्यों जैसे, महाराष्ट्र, गुजरात से भी युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। छत्तीसगढ़ के अलावा बाहरी राज्यों ने भी प्रदेश के कौशल विकास प्राधिकरण को इसके लिए संपर्क किया है। इससे युवाओं को प्रदेश के बाहर भी काम करने का मौका मिलेगा। हलाकि इसका चुनाव आवेदक को करना होगा। इस पूरी भर्ती प्रक्रिया में 200 से अधिक कंपनियां शामिल हैं।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8