KORBA. प्रदेश के कोरबा जिले में आत्महत्या का एक नया मामला सामने आया है। यहां एक दवा व्यवसायी हितेश पाण्डेय का फांसी के फंदे पर लटका शव मिला है। मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें मृतक हितेश ने लिखा है की कर्ज के कारण उसको यह कदम उठाना पड़ा। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत जमनीपाली के सरदार वल्लबभाई पटेल कॉलोनी निवासी दवा व्यवसायी हितेश पाण्डेय का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। मृतक हितेश का दूकान घंटाघर क्षेत्र में स्थित है। मंगलवार को साप्ताहिक बंदी के चलते दुकानें बंद रहती हैं, इस कारण हितेश घर में ही था। शाम को घर के बाकी सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वे सब लौटे तो हितेश का शव कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। इसे देखकर परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई और शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को घटना स्थल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में कर्ज से परेशान होने की बात लिखी हुई है। इसके अलावा लिखा है कि वह दिवालिया हो चुका है, उसके पास मरने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है। साथ ही लिखा है कि किसी को मेरे आत्महत्या का जिम्मेदार न ठहराया जाए, मैं खुद ही इसका जिम्मेदार हूं। Mummy माफ कर देना, मैं बहुत प्यार करता हूं आपसे, आशा Sorry, I love you बाबू माफ करना। पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर लिया है।

दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुड़िया ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। मौके से एक सुसाइड नॉट बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मार्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मामले की जांच जारी है।



































