KAUSHAMBI. कौशांबी में तैनात एक सिपाही को त्रिपुरा में बंधक बना लिया गया है। दरअसल वह फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए वहां पहुंचा था। इस दौरान युवती के घर वालों ने उसे पकड़ लिया। सिपाही ने अति आवश्यक कार्य से घर जाने की बात कहकर पांच दिन की छुट्टी ली थी। इसके बाद वह गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए चला गया था।
त्रिपुरा सरकार ने डीजीपी कार्यालय को सूचित किया। इस पर अधिकारियों ने आरक्षक की रिपोर्ट लिखकर जांच शुरू कर दी है। बताते चलें कि सिपाही की फेसबुक पर त्रिपुरा की रहने वाली लड़की से दोस्ती हो गई थी। फेसबुक पर ही प्यार परवान चढ़ गया और सिपाही उससे मिलने को बेताब हो गया। त्रिपुरा पहुंचने पर युवती के परिजनों ने सिपाही को पकड़ लिया और उस पर शादी करने का दबाव बनाया।
पुलिस विभाग के सूत्रों की मानें, तो कांस्टेबल के मना करने पर लड़की के परिजनों ने उसे बंधक बना लिया। मामले की जानकारी त्रिपुरा पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच की तो मामला सही निकला। इसकी सूचना जब डीजीपी कार्यालय को दी गई, तो वहां से जिले के अधिकारियों के फोन आने लगे।
जांच में पाया गया कि सिपाही 4 दिसंबर को पांच दिन की छुट्टी लेकर घर जाने की बात कहकर निकला था। उसका अवकाश 10 दिसंबर तक ही स्वीकृत था। इसके बाद भी रविवार तक वह वापस नहीं लौटा। इसको लेकर रविवार को सिपाही के खिलाफ रिपोर्ट (गैर हाजिरी) दर्ज की गई है।
विभागीय सूत्रों की मानें, तो त्रिपुरा पुलिस ने इस शर्त पर उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है कि वह युवती से शादी करेगा। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी अधिकारी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
crime news, Facebook friend, family members made hostage, fell in love with Tripura girl, Kaushambi's constable fell in love with Tripura's girl on Facebook, the family members made her hostage on reaching Kaushambi constable, tirandaj news, tripura government, UP Police, uttar pradesh police, कौशांबी में तैनात सिपाही, तीरंदाज न्यूज, त्रिपुरा में बंधक, फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा