TIRANDAJ.COM शरीर को तो डिटॉक्स सभी करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अपने ब्रेन को डिटॉक्स किया है। क्या आपको पता है कि यह क्या होता है, इससे क्या फायदे होते हैं। अगर, नहीं जानते हैं, तो आज हम आपको बता रहे हैं कि यह आपके लिए कितना जरूरी है।
दरअसल, भागती दौड़ती आज की जिंदगी में तनाव बहुत है। ज्यादा सोचने और तनाव लेने से मन अशांत रहता है जिससे हम अपना काम सुचारु रूप से नहीं कर पाते। साथ ही थकान, ब्रेन फॉग, एंग्जायटी, डिप्रेशन, ब्रेन इंजरी और स्ट्रोक जैसी परेशानियां होने लगती हैं।
हिलाजा, थोड़ा समय अपने लिए निकालकर आप अपने ब्रेन को डिटॉक्स कर सकते हैं और इससे आपको काफी राहत मिलेगी। आप अच्छी तरह सो सकेंगे, किसी भी काम में ज्यादा फोकस कर सकेंगे और मन में शांति रहेगी। मानसिक स्वास्थ्य के लिए आपको समय-समय पर ब्रेन डिटॉक्स करना चाहिए। जानिए क्या करना चाहिए…
पर्याप्त नींद लें
स्वस्थ शरीर और दिमाग के लिए रात की अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी है। हमारे शरीर को हर रात लगभग 7 से 9 घंटे की नींद लेनी चाहिए। अगर आप ब्रेन डिटॉक्स के लिए प्रॉपर नींद नहीं ले रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें। इसके लिए आप कमरे में अंधेरा रखें। कमरे का तापमान ठंडा रखें। बेहतर नींद के लिए शोर से बचें। आप सोने से पहले हल्का व्यायाम कर सकते है और नहा सकते हैं।
सही आहार लें
रात में ऐसा कुछ भी न खाएं, जो आपकी नींद को प्रभावित करता हो और आपके स्लीप पैटर्न को खराब करता हो। इसलिए रात को सोने से ठीक पहले मसालेदार भोजन, कैफीन के प्रयोग और शराब के सेवन से बचें। आपके आहार में प्रोटीन स्वस्थ वसा एंटीऑक्सिडेंट को शामिल करें।
मेडिटेशन करें
मेडिटेशन दिमाग में चल रहे कई तरह के तनाव और टेंशन को दूर करने में मदद करता है। ध्यान और व्यायाम आपको तनाव से निपटने और आपकी नींद के पैटर्न में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। इससे आप शरीर में एनर्जी भी महसूस करेंगे। उच्च तीव्रता वाला व्यायाम भी मस्तिष्क स्वास्थ्य को विभिन्न तरीकों से लाभ पहुंचा सकता है।
ब्रेन एक्सरसाइज करें
तेज दिमाग के लिए ब्रेन एक्सरसाइज बहुत जरूरी है। शारीरिक गतिविधि आपके मस्तिष्क के विकास में मदद करती है, लेकिन मानसिक गतिविधि आपके मस्तिष्क की मांसपेशियों को मजबूत करती है। इसके लिए आप दिमागी कसरत करने वाले काम जैसे पहेलियां सुलझाएं, संगीत सुनें, नई भाषा सीखें, खुद को हाइड्रेट करें, घास पर चलें, टीवी और मोबाइल से दूर रहें।
anxiety, brain detox, brain detox benefits, brain fog, brain injury and stroke, depression, maintain sound sleep, nutritious food, over thinking and taking stress, problems like fatigue, restless mind, tirandaj news, एंग्जायटी, डिप्रेशन, तीरंदाज न्यूज, थकान, ब्रेन इंजरी और स्ट्रोक जैसी परेशानियां, ब्रेन फॉग