BALRAMPUR. जिले के समाज कल्याण विभाग को कान की मशीन की खरीदी में लाखों का चुना लगा है। समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगो को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम अब अधूरा नजर आ रहा है। वहीं ऑर्डर की सप्लाई करने वाली कंपनी का कहना है कि विभाग इस मामले में पुलिस कि मदद ले सकता है।
जानकारी के अनुसार समाज कल्याण विभाग ने बहरे या कम सुनने वाले लोगों के लिए कान की मशीन की खरीदी की थी। इसका उदेश्य गरीब और बेसहारा लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। इसके लिए विभाग ने कानपुर के कृत्रिम अंग सप्लायर अल्मीको कंपनी को श्रवण यंत्र खरीदने के लिए आर्डर दिया था। लेकिन जब यह आर्डर विभाग के मिला तो कुछ डब्बों में मशीन की जगह केवल बैटरी बस थी।
दरअसल उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में स्थित मानव कृत्रिम अंग सप्लायर अल्मीको नामक कंपनी को समाज कल्याण विभाग ने कुल 200 कान की मशीन के लिए ऑर्डर किया था। लेकिन जब यह ऑर्डर विभाग के पास पहुंचा तो केवल 136 डब्बों में मशीन मिली बाकी डब्बे में केवल बैटरी थी। इस बात की जानकारी जैसे ही विभाग के उपसंचालक चंद्रमा यादव को हुई तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत थाना कोतवाली बलरामपुर में दर्ज करा दी।