BHILAI. पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा लगाने पर बवाल हो गया। यहां अटल स्मृति पार्क में मूर्ति को लगाने दे दौरान पथराव हो गया। इस पथराव में IPS अधिकारी प्रभात कुमार को चोट लगने की बात भी सामने आई, लेकिन बाद में उन्होंने बयान जारी कर किसी भी तरह की चोट से इंकार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई के कैंप-2 मार्केट के पास यह घटना हुई है। उपद्रवियों को पार्षद का समर्थन होने की बात सामने निकल कर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने किया CSP कार्यालय के पास घेराव कर दिया गया है।
भिलाई के कैंप-2 में पूर्व PM अटल बिहारी की मूर्ति लगाने पर बवाल, पथराव में IPS घायल @BJP4India @PoliceDurg @ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel @DurgDist @CG_Police @vijaybaghelcg @narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/2JgsRKxErd
— Tirandaj (@Tirandajnews) December 25, 2022
खबर अपडेट की जा रही है…
दरसअल, कैम्प-2 के गार्डन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई की मूर्ति स्थापित की जा रही थी। इसी बीच सूचना पाकर क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद मन्नान खान भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और मूर्ति स्थापित किये जाने को लेकर विरोध करने लगे। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं आमने सामने आ गए। उनके बीच धक्का-मुक्की तक होने लगी। मामले की जानकारी मिलते ही छावनी सीएसपी प्रभात कुमार पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने दोनों पक्षों के लोगों को समझा कर स्थिति को सामान्य किया। मामले की गंभीरता को देख भारी संख्या में पुलिस की टीम को मौके पर तैनात किया गया था।