TIRANDAJ.COM . देशभर में फ्रॉड और ठगी का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है। इस बीच Truecalller ने अपने यूजर्स को साइबर क्राइम से बचाने के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। ट्रूकॉलर ने एक वेरिफाइड कॉन्टैक्ट डिजिटल डायरेक्टरी लॉन्च की है जिसके मदद से यूजर्स यह चेक कर पाएंगे कि कॉल करने वाला यूजर सरकारी अधिकारी है या फिर कोई फ्रॉड। साथ ही इस नए फीचर की मदद से truecaller यूजर्स सरकारी अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। मंत्रियों और अफसरों के फोन नंबर ऐप में ऐड कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप में डिस्ट्रिक्ट और नगर-निगम लेवल पर भी कॉन्टैक्ट नंबर उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस ऐप में Government Directory में देश के 23 से ज्यादा राज्यों समेत क्रेंद्र शासित राज्यों की 20 केंद्रीय मंत्रालयों के नंबर शामिल हैं। truecaller का कहना है कि ऐप में और भी अलग-अलग डिपार्टमेंट और राज्यों के नए नंबर शामिल किए जाएंगे।

डिजिटल गवर्नमेंट डायरेक्टरी से कॉलर की पहचान का चलेगा पता
आने वाले दिनों में Truecaller की योजना, जिला और नगर-निगम के लेवल पे भी कॉन्टेक्ट नंबर को ऐड करने का है। इसकी मदद से यूजर्स खुद से यह जान पाएंगे कि कॉल करने वाला व्यक्ति एक सरकारी अधिकारी है या फिर कोई फ्रॉड या स्केमर है। साथ ही जब कोई सरकारी अधिकारी, किसी यूजर को कॉल करेगा तो ब्लू टिक के साथ एक ग्रीन बैकग्राउंड भी दिखेगा और इसका मतलब है कि नंबर वेरिफाइल्ड है।

Truecaller के इस नए फीचर के जरिए यूजर आसानी से लोकल अथॉरिटीज (स्थानीय अधिकारी) से किसी भी तरह की मदद या जानकारी के लिए संपर्क कर पाएंगे। फिलहाल, यह फीचर अभी ऐंड्रॉयड वर्जन पर ही उपलब्ध है। हालांकि ऐप्पल के iOS वर्जन पर इस फीचर के आने से जुड़ी कोई जानकारी अभी तक नहीं है




































