BHILAI. छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उप चुनाव के बाद अब यहां चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इसके लिए रिटर्निंग ऑफिसर से लेकर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भी तय कर उन्हें जिम्मेदारी सौप दी गई है।
प्रदेश के दुर्ग जिले की जनपद पंचायतों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। जिले की जनपद पंचायतों में चुनाव कराने रिटर्निंग ऑफिसर्स भी नियुक्त कर दिए गए है। दुर्ग जिले स्थित जनपद पंचायत धमधा, जनपद पंचायत पाटन और जनपद पंचायत दुर्ग के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त हो चुके है।
जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा और पाटन के सरपंचों तथा पंचों के खाली पदों के लिए निर्वाचन कराए जाने रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए है।
– यहां होगा चुनाव
जनपद पंचायत दुर्ग के अंतर्गत ग्राम पंचायत महमरा, धनोरा, बेलौदी, ननकट्ठी के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के तौर पर दुर्ग तहसीलदार प्रेरणा सिंह, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के तौर पर जनपद पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेश भगत को नियुक्त किया गया है।
– जनपद पंचायत पाटन
परसाही, धौंराभाठा, तुलसी, दैमार, कोपेडीह, कुम्हली में चुनाव कराए जाने के लिए पाटन के तहसीलदार प्रकाश सोनी को रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जनपद पंचायत पाटन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश कोठारी को नियुक्त किया गया है।
– जनपद पंचायत धमधा
बसनी, खर्रा, पथरिया डी, डंगनिया, मोहरेंगा, सुखरीकला, गोबरा, अकोली, गाड़ाघाट, मलपुरी खुर्द, ढौर ही, डोडकी, मुरमंदा, अछोटी, ढाबा, बिरेभाठ, खैरझिटी में चुनाव कराने रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारी धमधा की तहसीलदार ख्याति नेताम और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की जिम्मेदारी धमधा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश मेश्राम को सौपी गई है।
After the by-election in Bhanupratappur, bastar, Bastar division, Bhanupratappur, Bhanupratappur Assembly, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, Chhattisgarh State, Dhamdha District Election, Durg City, Durg District, Durg District Administration, Durg District Election, durg news, Durg Panchayat Election, Election will be held for Durg Sarpanch and Panch, Election will be held in Chhattisgarh, elections in durg, elections will be held here in Chhattisgarh. By-election in Bhanupratappur, Kanker, North Bastar, Patan District Election, When will be the election in Durg, When will panchayat elections be held in Durg district, When will the elections be held in Chhattisgarh