BHILAI. भिलाई के स्मृति नगर रहवासी सोसाइटी के लिए आज चुनाव हो रहा है। यहां 10 पदाधिकारियों के लिए चुनाव हुआ। वहीं देर रात तक चुनाव के परिणाम जारी हो जाएंगे। निर्वाचित होने वाले पदाधिकारी अपने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों का चयन करेंगे।
स्मृति गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित, स्मृति नगर में रहवासी सोसाइटी के लिए चुनाव हुआ। इस चुनाव में दस पद के लिए 20 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे है। यहां से चयनित होने वाले पदाधिकारी अपने अधिकारी चुनेंगे।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि एक अनुसूचित जाति वर्ग से एकमात्र प्रत्याशी होने के कारण संदीप रामटेके को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है। यहां चुनाव के लिए कुल एक हजार दो सौ 22 मतदाता है। यहां नव निर्वाचित पदाधिकारियों का पांच साल का कार्यकाल होगा। सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ है।
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8
– लोगों में दिखा भारी उत्साह
यहां चुनाव के लिए सुबह से ही प्रत्याशियों, उनके समर्थकों और मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने मिला। उम्मीदवार और उनके समर्थक सुबह से अपने पक्ष और अपने चहेते प्रत्याशी के लिए कैंपनिंग करते रहे। जबकि सुबह से मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह दिखा। चुनाव के लिए सहयोग पैनल और नवनिर्माण पैनल के बैनर तले प्रत्याशी चुनावी मैदान में दम दिखाए।