DHAMTARI. प्रदेश में सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे है। इस बीच प्रदेश के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां तेज रफ्तार बस ने कार को टक्कर मार दी। जिसमें कार के पिछले सीट में बैठी महिला की मौके पर मौत हो गई हैं। दुर्घटना में घायल महिला के पति और बेटे को अस्पताल ले जाया गया है। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। मामला दुगली थाना क्षेत्र का है।

दरअसल घटना धमतरी-नगरी मार्ग में ग्राम पालवाड़ी के पास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार धमतरी की ओर से आ रही बस क्रमांक CG 0J 1717 का चालक काफी तेज गति से बस को चला रहा था। तेज रफ्तार होने के चलते चालक बस को कंटोल नहीं कर पाया और पालवाड़ी के पास दूसरी ओर से आ रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में कार की पिछली सीट पर बैठी 55 वर्षीय मधु देवांगन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर दुगली पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

तेज रफ्तार बानी दुर्घटना कि वजह – पुलिस
दुगली थाना प्रभारी ने बताया कि बस की रफ्तार अत्यधिक होने के चलते चालक बस को कंटोल नहीं कर पाया। तभी दूसरी ओर से आ रही कार को बस ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं मृतक महिला के पति नेहरू देवांगन और बेटा प्रशांत देवांगन को गंभीर चोट आई हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। दुगली पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।







































