BHILAI. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम लगातार प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खोल रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के तमाम आईटीआई का निरंतर उन्नयन कर रहे है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक अंतर्गत ग्राम दैमार पहुंचे। यहां उन्होंने गुरु घासीदास जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि छत्तीसगढ़ में मेडिकल शिक्षा की अधोसंरचना मजबूत हुई है। इसे और बढ़ाएंगे, नए मेडिकल कॉलेज आरंभ करेंगे। उन्होंने कहा कि ITI के माध्यम से नए ट्रेड्स में कौशल विकास करने का निर्णय भी किया गया है और इसके लिए कार्य आरंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की मजबूती से ही समाज की मजबूती होती है। यह हम प्राथमिकता से कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विवेकानंद और राजा राममोहन राय जैसे मनीषियों ने देश में विज्ञान की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए अंग्रेजी शिक्षा की बात कही क्योंकि विज्ञान की अधिकतर बातें अंग्रेजी में उल्लेखित थी। हमारी भावी पीढ़ी भी वैश्विक भाषा से पीछे नहीं रह जाएं, वैज्ञानिक शब्दावली उन्हें आसानी से समझ आए, इसके लिए हमारे बच्चों को अंग्रेजी का ज्ञान भी बेहद आवश्यक है। इसके लिए हमने भी अधोसंरचना तैयार की। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही प्रदेश की अपनी बोली छत्तीसगढ़ी भी पढ़ाई जा रही है क्योंकि गुरु घासीदास जी जैसे हमारे गुरुओं की वाणी भी हम संजोकर रख सकें और उस पर चल सकें। हमारे संस्कृत ग्रंथ भी अमूल्य जानकारी से और विचारों से भरे हैं इसके लिए संस्कृत की पढ़ाई भी प्रमुखता से कराई जा रही है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी परंपरा में बहुत से विचार हैं। वैदिक ऋषियों ने अपने विचार दिए, श्री शंकराचार्य आए, बुद्ध आए, फिर भक्ति आंदोलन आए। भक्ति काल के विचारकों ने आचार को इतना उन्नत किया कि लोग गुरु को ईश्वरीय के समकक्ष भी कहने लगे। भारत में अनेक मान्यताएं हैं और सबका सम्मान है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में गुरु घासीदास बाबा ने ‘मनखे-मनखे एक समान’ का विचार रखा। उन्होंने कहा कि बाबा जी ने समानता का विचार रखा। चूंकि हम सबमें ईश्वर का ही अंश है इसलिए बाबा जी ने मनखे-मनखे एक समान का उद्घोष किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रदीप चौबे, मुख्यमंत्री के OSD आशीष वर्मा व अन्य उपस्थित रहे।
Chief Minister Bhupesh Baghel, Chief Minister Bhupesh Baghel attended Guru Ghasidas Jayanti celebrations, CM reached Patan in Durg district, Durg, Durg District, Guru Ghasidas Jayanti, Patan, Patan Assembly Work is being done for Medical College and ITI in Chhattisgarh, Patan Block, Patan MLA Bhupesh Baghel