RAIPUR. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी पर दिए गए आपत्तिजनक वक्तव्य के बाद बवाल मच गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री (CM) भूपेश बघेल ने कहा कि मैं बिलावल भुट्टो के PM मोदी पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा करता हूं। देश के प्रधानमंत्री के बारे में इस प्रकार का बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका करारा जवाब भी दिया जाना चाहिए। भूपेश बघेल ने कहा कि वो हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और उनके बारे में किसी अन्य देश के नेता का इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कैसे कर सकते हैं। इसके लिए चाहे राजनीतिक हो या फिर कूटनीति हो, इसका जवाब दिया जाना चाहिए।
भूपेश बघेल ने आगे कहा कि हमारी अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराएं हैं, लेकिन जब देश का विषय आएगा, तो वे देश के प्रधानमंत्री हैं। उनके सम्मान में कोई कमी आए, ये हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम अपने देश के प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने 16 दिसंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर घोर आपत्तिजनक बयान दिया था। बिलावल भुट्टो के दिए इस बयान को लेकर बवाल मचा गया है और पूरे भारत में भुट्टो के बयान पर आक्रोश देखा जा रहा है। इसके साथ ही भुट्टो के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। बिलावल भुट्टो के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को कड़ा विरोध प्रदर्शन किया था।
भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद को लेकर करारा जवाब भी दिया था। कश्मीर के मुद्दे पर बिलावल भुट्टो और हिना रब्बानी के दिए बयान पर जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद भुट्टो ने PM नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर पाकिस्तान में सस्ती वाहवाही बंटोरने की कोशिश की थी।
बता दें कि देश के अनेक राजनैतिक नेता पाकिस्तान के विदेश मंत्री के इस बयान को निम्न, स्तरहीन, ओछा और अपरिपक्व बता रहे हैं। तो वहीं शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा है कि PM पर दिए बयान को लेकर उस शख्स को इतनी अहमियत नहीं देनी चाहिए, जिसका कोई वजूद ही नहीं है। इस बीच कांग्रेस के नेताओं ने भी PM मोदी पर दिए बिलावल भुट्टो के बयान की निंदा की है।
रायपुर में भुट्टो के खिलाफ उतरे भाजपाई
बिलावल भुट्टो द्वारा PM मोदी पर दिए गए बयान के विरोध में शनिवार को राजधानी रायपुर में भाजपाई सड़क पर उतरे। भाजयुमो के साथ ही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता जयस्तंभ चौक पर भुट्टो का पुतला फूंका और भुट्टो के बयान की कड़ी निंदा भी की गई। भाजयुमो नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान और अराजकता एक-दूसरे के पर्याय है। हर मोर्चें पर विफल पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान उनकी हताशा और निराशा को दर्शाता है।
Bhupesh Baghel, Bilawal Bhutto Hina Rabbani Khar, Bilawal Bhutto Zardari, Bilawal Bhutto's controversial statement, Bilawal Bhutto's objectionable statement against PM Modi, Chhattisgarh Chief Minister's statement, CM Bhupesh Baghel defends PM Modi, CM Bhupesh Baghel is standing for PM Narendra Modi, controversial words of Pakistani leader, Hina Rabbani Khar, Narendra Modi, Pakistani Foreign Minister's statement on Modi