RAIPUR. क्रिकेट के लोकप्रिय फॉर्मेट इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खिलाड़ियों के लिए कल देर तक ऑक्शन हुआ। इसमें छत्तीसगढ़ के धुरंधर खिलाड़ियों को दो अलग-अलग टीमों ने अपने साथ शामिल किया है।
छत्तीसगढ़ सीनियर क्रिकेट टीम के कैप्टन हरप्रीत सिंह भाटिया को पंजाब ने अपने साथ शामिल किया है। जबकि छत्तीसगढ़ के ही ऑलराउंडर खिलाड़ी अजय मंडल को चेन्नई ने अपने टीम में शामिल किया है।
छत्तीसगढ़ के क्रिकेटर्स IPL के 16वें संस्करण में खेलते दिखेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरप्रीत सिंह भाटिया को किंग्स इलेवन पंजाब ने 40 लाख रुपए में खरीदा है। दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के ही खिलाड़ी अजय मंडल को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 लाख रुपए में खरीदा है।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हरप्रीत सिंह भाटिया इससे पहले भी IPL के संस्करण में शामिल रह चुके है। वे कोलकत्ता और पुणे टीम में शामिल रह चुके है। हरप्रीत सिंह भाटिया और अजय मंडल दोनों ही BCCI की कई टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके है।
– करीब एक दर्जन खिलाड़ी थे शामिल
IPL के ऑक्शन के लिए तैयारी सूची में पहली बार छत्तीसगढ़ से नौ खिलाड़ी शामिल रहे। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों में हरप्रीत सिंह भाटिया, अजय मंडल के साथ ही शशांक सिंह, शुभम सिंह, अमनदीप खरे, सुमित रुइकर, आयुष पाण्डेय, शुभम अग्रवाल और रवि किरण शामिल रहे है।