RAIPUR. भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ की टीम का गठन कर दिया गया है। इसमें सबसे ज्यादा रायपुर और दुर्ग संभाग के युवाओं को अधिक मौका दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की सहमति से भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत द्वारा पदााधिकारियों एवं योजना प्रभारी की घोषणा कर दी गई है।
जारी लिस्ट में कुल 57 लोगों का नाम है, जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। छह लोगों को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौपी गई है। इसमें कांकेर से भूपेंद्र नाग, जांजगीर-चांपा से जितेंद्र देवांगन, रायपुर से रितेश मोहरे, बेमेतरा से रोहित महेश्वरी, रायपुर से हरिओम साहू और बलौदाबाजार से खुशबू बंजारे को उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि दुर्ग के उपकार चंद्राकर और सरगुजा के अंकित जायसवाल को प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) में नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से प्रदेश की टीम गठित होने के कयास लगाए जा रहे थे। इसमें कई युवा नेता टीम में शामिल होने अपने-अपने स्तर से लगे हुए थे। वहीं प्रदेश की टीम गठित होने के बाद अब जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान होना बचा हुआ है। पदाधिकारियों की मानें तो तमाम जिलों के लिए अध्यक्षों के नामों की घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी।