TIRANDAJ.COM तकनीक ने हमारे जीवन को काफी प्रभावित किया हैं। गैजेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए है। अगर फोन की बात की जाए आईफोन सबसे अच्छा स्मार्टफोन माना जाता है। ऐसा इस लिए क्योंकि हाल में ही एक कपल की कार क्रैश होकर खाई में गिर गई लेकिन उसकी जान उसकी जेब में रखे आईफोन ने बचा ली।

गहरी खाई में गिरी कपल की कार
दरअसल,कुछ ही दिन पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कपल कार में कही जा रहे थे। सफर के दौरान उनकी कार हादसे का शिकार होकर पहाड़ की चोटी से 300 फीट गहरी खाई में गिर कर फंस गई। दुर्घटना के बाद उनके फोन का नेटवर्क भी चला गया। जिससे कर में फंसा जोड़ा मदद के लिए फोन भी नहीं कर पा रहा था।
Deputies, Fire Notified of Vehicle Over the Side Via iPhone Emergency Satellite Service
This afternoon at approximately 1:55 PM, @CVLASD received a call from the Apple emergency satellite service. The informant and another victim had been involved in a single vehicle accident pic.twitter.com/tFWGMU5h3V
— Montrose Search & Rescue Team (Ca.) (@MontroseSAR) December 14, 2022

एसओएस फीचर ने बचाई जान
आईफोन को ऐसे ही नहीं सबसे अच्छा स्मार्टफोन कहा जाता है। हादसे की वजह से जैसे ही फोन का नेटवर्क गया, आईफोन में मौजूद एसओएस फीचर ने तुरंत यह डिटेक्ट कर लिया कि कार क्रैश हुई है। इस फीचर की वजह से फोन ने एपल के रीले सेंटर में सैटेलाइट टेक्स्ट मैसेज भेज दिया। सेंटर में मौजूद कर्मियों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद बचाव दल हेलिकॉप्टर के साथ मदद के लिए वहां पहुंच गया।
सफल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
हेलिकॉप्टर की मदद से पुलिस ने कपल को वहां से निकाला लिया। हादसे की जानकारी तुरंत मिलने से रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। स्तानीय मॉन्टरोस सर्च टीम ने अपने ट्विटर पर इस पूरी घटना का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो वायरल होने के बाद से ही लोग एसओएस फीचर के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं।








































