DURG. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इसी को देखते हुए प्रदेश की राजनीति में भी उबाल आ चुका है। विपक्ष में बैठी भाजपा प्रदेश सरकार की कमियों को जनता के सामने लाने का एक मौका भी नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में भाजपा छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज दोपहर 01:00 बजे से आम जनता की समस्याओं को सुनने के उद्देश्य से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में आम सभा आयोजित की गई है।
भाजपा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की नीतियों के प्रखर विरोध के लिए छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत 14 दिसंबर यानी आज दोपहर 01:00 बजे माँ कल्याणी शीतला मंदिर मरोदा टैंक रिसाली में आम सभा का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में आज वक्ता के रूप में कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर, और रामविचार नेताम सहित हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम में राजयसभा सांसद सरोज पाण्डेय, दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, भाजपा भिलाई जिला प्रभारी संतोष बाफना, दुर्ग जीला भाजपा प्रभारी पुरंदर मिश्रा, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामशिला साहू, पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश पांडेय, विधानसभा प्रभारी भरत वर्मा, दुर्ग जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन एवं जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष माया बेलचंदन समेत जिले के तमाम भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित रहेंगे।