RAIPUR. छत्तीसगढ़ सरकार की ताकतवर महिला अफसर की गिरफ्तारी के बाद सियासत शुरू हो गई है। महिला अफसर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा शुक्रवार को हिरासत में लिया गया और न्यायालय में पेश किया गया था। इसके बाद रात में ही मुख्यमंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया के बाद भाजपा ने इस मामले में चुटकी ली और मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश का सियासती पारा चढ़ गया है। शुक्रवार को सौम्या की गिरफ्तार के बाद ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इसका विरोध जताया। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘जैसा कि मैं कहता रहा हूं, ईडी द्वारा मेरी उप सचिव सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी एक राजनीतिक कार्रवाई है। हम इसके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेंगे।’
https://chat.whatsapp.com/FDGaUWPCPEP8Cio0bzx8L8
मुख्यमंत्री के ट्वीट के बाद कई और लोगों ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने भी विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ED, IT, CBI भाजपा के नए अनुषांगिक संगठन की तरह काम कर रहें है, जब छत्तीसगढ़ से भाजपा पूरी तरह से खत्म हो चुकी है तब इन्होंने मोर्चा संभाला है। गिरफ्तारी केंद्र की नीतियों का हल्कापन है, जिसका हर स्तर पर विरोध करेंगे।’
भाजपा ने ली चुटकी
वहीं इस मामले में ट्वीटवार तेज हो रहा है। सौम्या चौरसिया के गिरफ्तार होने के बाद से भाजपा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घेर रही है। भाजपा द्वारा सुपर सीएम हैशटैग करते हुए कई ट्वीट किए गए। जिसमें बीजेपी छत्तीसगढ़ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट हुआ कि ‘भूपेश भ्रष्टाचार पर इतने “सौम्य” क्यों हैं?’ भाजपा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा ‘छत्तीसगढ़ में ED की कार्यवाही पर “भूपेश बघेल” इतने दिनों से बौखला क्यों रहे थे… ? चोर की दाढ़ी में तिनका।’ प्रदेश भाजपा ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा ‘ये जो ED-ED चिल्ला रहे हो, क्या गम है जिसको छुपा रहे हो ?’
छह दिसंबर तक रिमांड में
गौरतलब है कि ईडी ने शुक्रवार को राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया था। ED ने शुक्रवार को ही सौम्या को न्यायालय में पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन न्यायालय चार दिन की रिमांड मंजूर करते हुए छह दिसंबर को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है।
Bhupesh Baghel's deputy secretary Soumya Chaurasia arrested, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, court sent Soumya Chaurasia to judicial remand, Deputy Secretary of Chief Minister Bhupesh Baghel arrested Soumya Chaurasia, Deputy Secretary Soumya Chaurasia, Deputy Secretary to Chief Minister of Chhattisgarh arrested, ED, Enforcement Directorate, income tax department, IT, Raipur, Raipur court, Raipur News, Soumya Chaurasia, Soumya Chaurasia Chhattisgarh, Soumya Chaurasia's house raided, tirandaj news, tirandaj.com, who is Soumya Chaurasia, मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया, सौम्या चौरसिया, सौम्या चौरसिया के घर छापा, सौम्या चौरसिया कौन है