BHILAI. भिलाई जिला भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा शहर भर में निकाली गई पदयात्रा ‘शंखनाद’ का शनिवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा और भिलाई में भाजपा के आला नेताओं ने ताकत भरी। दिग्गजों ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा।
भिलाई जिला भाजपा द्वारा पदयात्रा ‘शंखनाद’ का नौ दिसंबर को आगाज किया गया था। जुनवानी चौक से आरंभ हुई पदयात्रा 17 दिसंबर तक भिलाई के सभी 70 वार्ड में पहुंची और लोगों से संवाद कर क्षेत्रीय समस्याओं पर वार्डवासियों से चर्चा की गई। भिलाई जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया ने बताया कि इसके अंतर्गत वार्डवासियों द्वारा बताई गई समस्या को नगर निगम के कमिश्नर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। शंखनाद का शनिवार देर रात हुडको के श्रीराम चौक पर समापन हुआ। इस दौरान एक सभा भी हुई, जिसमें प्रदेश भाजपा के दिग्गज मौजूद रहे।
इस दौरान मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, अजय चंद्राकर, संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, दुर्ग सांसद विजय बघेल, वरिष्ठ नेता राम विचार नेताम, भिलाई जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, दुर्ग जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, महामंत्री ललित चंद्राकर, पूर्व महापौर चन्द्रकांता मांडले, निर्मला यादव, शिरीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विरेंद्र साहू, कई पार्षद व अन्य पदाधिकारी, सदस्य और आम लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर तमाम पदाधिकारियों ने ‘छत्तीसगढ़ बचाओ अभियान’ के अंतर्गत प्रदेश सरकार को आडे हाथों लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
– देखिए किसने क्या कहा
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर सरकार प्रदेशवासियों को भ्रमित कर रही है। भानुप्रतापपुर चुनाव के वक्त आरक्षण की याद आई। वास्तविक हितैषी होते तो चार साल के कार्यकाल में लागू कर दिए रहते। रामविचार नेताम ने कहा कि प्रदेश को ‘गोबर’ बनाकर कांग्रेसी ‘गौरव दिवस’ मना रहे है। उन्होंने कहा कि यहां चखना सेंटर भी विधायक चला रहे है।
अजय चंद्राकर ने कहा कि जो भिलाई-दुर्ग स्टार्ट शुरू करता था, जिस शहर के लोग देश-दुनिया में अपना दबदबा कायम करते रहे उसी शहर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समय महादेव सट्टा फल-फूल रहा है। प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि हमलोग भगवान महादेव को जल चढ़ाते है लेकिन यहां के विधायक महादेव को जल चढ़ाते-चढ़ाते खुद को जल चढ़ाते है। आगे उन्होंने कहा कि जिस दिन से विधायक को जल चढ़ा है उसी दिन से यहां महादेव के नाम से सट्टाखोरी हो रही है। यहां के युवाओं को बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हुडको में मंदिर बना है तो भाजपा के ही कार्यकाल में मस्जिद भी बना है।